शराब पीकर स्कूल पहुंची प्रधान पाठिका: नशे में टेबल पर पैर रखकर लगी सोने, DEO ने किया सस्पेंड

जांजगीर-चांपा जिले में महिला हेडमास्टर शराब के नशे में स्कूल पहुंच गई। शिक्षिका को इस हालत में देखकर बच्चे छुट्टी समझकर घर चले गए।

Updated On 2025-09-24 16:57:00 IST

शराब के नशे में सोती हुई महिला हेडमास्टर 

मुकेश बैस- जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ में नशेड़ी शिक्षकों की करतूतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। जांजगीर-चांपा जिले में महिला हेडमास्टर शराब के नशे में स्कूल पहुंच गई। यहां कि, शिक्षिका ने स्कूल में बना मीड डे मील खाने की कोशिश की, लेकिन वह इतने नशे में थी कि लड़खड़ाते हुए टेबल पर पैर रखकर सो गईं। शिक्षिका को इस हालत में देखकर बच्चे छुट्टी समझकर घर चले गए।

वहीं ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। उनके सामने हेडमास्टर अजीब हरकतें करने लगी। वह बड़बड़ाते हुए कभी हिंदी में तो कभी इंग्लिश में बात करती। इस दौरान महिला हेडमास्टर के जेब में रोटी रखी हुई थी। एक ग्रामीण ने कहा कि आप पर कार्रवाई होगी तो हेडमास्टर ने जवाब में कहा- थैंक-यू। घटना बलौदा विकासखंड के लेवई गांव के शासकीय प्राथमिक शाला की है। 

DEO ने किया सस्पेंड
इस घटना की जांच के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने हेडमास्टर हीरा पोर्ते को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं विकासखंड शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। 

नशेड़ी शिक्षक चड्डा पहनकर स्कूल पहुंचा 
वहीं ऐसा ही मामला पिछले महीने 9 अगस्त को सामने आया था। छत्तीसगढ़ में शराबी मास्टर अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कभी कोई नशे में स्कूल पर ही सो जाता है तो कभी बच्चों से मारपीट करते हैं। लेकिन इसी बीच एक ताजा मामला बलरामपुर जिले से आया है। जहां हेडमास्टर शराब के नशे में चड्डा पहनकर स्कूल पहुंच गया। जब उससे पूछा गया कि, शराब पीकर क्यों आए हो तो हेडमास्टर ने जवाब दिया कि, मेरा इलाज चल रहा है और फ्रैक्चर है। इसलिए डॉक्टर ने दवा के रूप में 100-200 ग्राम शराब रोज लेने को कहा है, तभी मैं चल पाउंगा। इस हेडमास्टर के जवाब का वीडियो भी सामने आया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला वाड्रफनगर ब्लॉक के रूपपुर प्राइमरी स्कूल का है। जहां शुक्रवार को हेडमास्टर मनमोहन सिंह नशे की हालत में स्कूल पहुंचा और टेबल पर दोनों पैर रखकर आराम फरमाता रहा। कुछ देर आराम करने के बाद वह बच्चों को पढ़ाने भी लगा। हेडमास्टर ने बोल बम लिखा हुआ भगवा रंग का कपड़ा पहना हुआ था।

Tags:    

Similar News