युवक ने की आत्महत्या: सुसाइड करने के पहले वीडियो बनाकर पंचायत के ग्रुप में डाला, दो गिरफ्तार
जांजगीर- चाम्पा जिले में प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना से पहले युवक ने एक वीडियो बनाकर पंचायत के व्हाट्सएप ग्रुप में साझा किया।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
जांजगीर- चाम्पा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर- चाम्पा जिले में प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना से पहले युवक ने एक वीडियो बनाकर पंचायत के व्हाट्सएप ग्रुप में साझा किया। जिसमें अपनी मौत का जिम्मेदार दो लोगों को ठहराया। पुलिस ने वीडियो और ऑडियो के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
वीडियो में धन्नू ने बताया कि लक्ष्मण निर्मलकर (32) और रवि निर्मलकर (37) ने उसे झूठे केस में फंसाने और जेल भेजने की धमकी दी थी। दोनों ने पहले गणेश विसर्जन के दौरान हुए विवाद को लेकर थाने में दर्ज प्रकरण में राजीनामा करने के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग की। रकम न देने पर उसे नौकरी से निकलवाने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई। धमकियों से परेशान होकर धन्नू ने अपनी जान देने का कदम उठाया।
इन धाराओं के तहत केस दर्ज
इस मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 108, 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया। जांच में पर्याप्त सबूत मिलने पर दोनों भाइयों लक्ष्मण और रवि निर्मलकर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।