ऑनलाइन प्यार का मायाजाल: युवक ने लड़की के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लड़के को लगाया 25 लाख का चूना

जांजगीर-चांपा जिले में फेसबुक में लड़की के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर युवक से 25 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Updated On 2025-09-20 18:30:00 IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 

मुकेश बैस- जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से एक एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां फेसबुक में लड़की के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर लाखों की ठगी की गई है। अकलतरा के युवक को फेसबुक फ्रेंड बनाकर 25 लाख रुपये ठग लिए।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने युवक को वाट्सप चेटिंग कर जाल में फंसाया। बताया जा रहा है कि, युवक ने माँ और पिता के इलाज के साथ बहन की पढ़ाई के नाम पर ऑनलाइन पैसे लिए थे। आरोपी की पहचान कारन साहू, बलोदा बाजार जिले के भाठापारा का रहने वाला है। आरोपी को अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

ऑनलाइन गोल्ड इन्वेस्टमेंट के नाम ठगी
वहीं 25 अगस्त को बिलासपुर से ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड का बड़ा खुलासा हुआ हुआ है। सिविल लाइन थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने 59 लाख 87 रुपये की ठगी करने वाले गिरोह को दबोच लिया है। तीन दिन लगातार मूवमेंट ट्रैक करने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।

IT इंजीनियर ने चार साथियों के साथ मिलकर ठगे 59 लाख से अधिक रुपये
जानकारी के अनुसार, इस ठगी का मास्टरमइंड दिल्ली का एक आईटी इंजिनियर है, जो इंदौर से पूरे नेटवर्क को ऑपरेट कर रहा था। आरोपियों ने मेटावर्स सिक्योरिटी नाम की फर्जी कंपनी बनाकर गोल्ड निवेश के नाम पर लोगों को चूना लगाया था।

आरोपियों के कब्जे से ये सामान जब्त
पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 मोबाइल फोन, 7 सिम कार्ड, 8 एटीएम कार्ड, 1 यूपीआई कार्ड, 2 पैन कार्ड और 2 पासबुक जब्त किया है। फिलहाल आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर कोर्ट में पेश किया गया है और आगे की जांच जारी है।

Tags:    

Similar News