जंबूरी विवाद पहुँचा हाईकोर्ट: पद से हटाए जाने के खिलाफ सांसद बृजमोहन अग्रवाल की याचिका, निर्णय को बताया असंवैधानिक
स्काउट-गाइड जंबूरी विवाद हाईकोर्ट पहुँच गया है, जहां सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने खुद को अध्यक्ष बताते हुए पद से हटाने और फैसलों को असंवैधानिक बताया है।
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय
पंकज गुप्ते - बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी एक बड़े विवाद में बदल गई है। वित्तीय अनियमितताओं, आयोजन स्थल परिवर्तन और संगठनात्मक अधिकारों को लेकर उत्पन्न तनाव अब हाईकोर्ट तक पहुंच चुका है। भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने खुद को स्काउट गाइड राज्य परिषद का अध्यक्ष बताते हुए अपनी याचिका दायर की है।
विवाद की जड़: अधिकारों का टकराव
सबसे पहले विवाद उस समय गहराया जब सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता वाली परिषद ने शिकायतों के आधार पर जंबूरी को रद्द कर दिया था। लेकिन राज्य स्काउट्स आयुक्त ने इस निर्णय को भ्रामक बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय एवं आदिवासी रोवर-रेंजर जंबूरी आयोजन का निर्णय पहले ही हो चुका था।
बालोद में आयोजन स्थल बदलना विवाद का बड़ा कारण
राज्य परिषद और कार्यकारिणी की सहमति के बिना स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जंबूरी का आयोजन स्थल बदलकर बालोद कर दिया गया। यह निर्णय परिषद ने भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के संविधान और प्रक्रियाओं का उल्लंघन बताया है। साथ ही, स्वीकृत बजट सीधे डीईओ खाते में ट्रांसफर किए जाने को भी नियमविरुद्ध बताते हुए आपत्ति दर्ज कराई गई। वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों के बाद इस पूरे मामले में अपराध दर्ज किया गया है और जांच जारी है। इसी के आधार पर परिषद ने आयोजन पर रोक की मांग की थी।
स्काउट गाइड संगठन का खंडन, कहा- आयोजन नहीं रुकेगा
विवाद बढ़ने के बाद स्काउट-गाइड संगठन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए स्पष्ट किया कि, सभी आरोप भ्रामक और असत्य हैं आयोजन किसी भी परिस्थिति में स्थगित नहीं होगा और यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय सहभागिता से जुड़ा महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसके बाद हरिभूमि टीम की ग्राउंड रिपोर्ट में भी आयोजन स्थल पर तैयारियां सामान्य और पूर्ण पाई गईं।
जंबूरी विवाद पहुँचा हाईकोर्ट- सांसद की याचिका
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर खुद को राज्य परिषद का वैध अध्यक्ष बताया साथ ही पद से हटाने की प्रक्रिया को असंवैधानिक बताया।
सीएम साय का बयान, बोले- आयोजन छत्तीसगढ़ में ही होगा
मुख्यमंत्री ने मामले पर कहा कि, प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी तथ्य पहले ही स्पष्ट किए जा चुके हैं यह आयोजन केंद्र सरकार का विषय है और इसमें पूरे देश से स्काउट-गाइड्स शामिल होंगे, जंबूरी का आयोजन छत्तीसगढ़ में निर्धारित समय पर ही किया जाएगा।