नागपुर में अपूर्व विज्ञान मेला: छत्तीसगढ़ के युवाओं ने लिया भाग, अंतरिक्ष प्रदर्शनी और प्रयोगों को नजदीक से समझा

प्रदेश के 50 शिक्षकों और विद्यार्थियों ने नागपुर में आयोजित अपूर्व विज्ञान मेला में उत्साहपूर्ण सहभागिता से बस्तर व छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया।

Updated On 2025-11-24 10:02:00 IST

शिक्षक-शिक्षिकाएं और सभी विद्यार्थी

जीवानंद हलधर- जगदलपुर। विज्ञान, नवाचार और सीखने की उत्सुकता से भरपूर एक प्रेरक यात्रा ने बस्तर का नाम एक बार फिर चमका दिया। प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से पहुंचे 50 शिक्षकों और विद्यार्थियों के दल ने नागपुर में आयोजित अपूर्व विज्ञान मेला में अपनी उत्साहपूर्ण सहभागिता से बस्तर सहित पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ाया। कार्यक्रम की शुरुआत बस्तर इको क्लब बड़ेमुरमा एवं जमावड़ा के बच्चों द्वारा हाथ से बनाए विशेष गुलदस्ते के सम्मान भेंट से हुई, जिसने सांस्कृतिक सौहार्द और विज्ञान के प्रति अनुराग का संदेश दिया।

महामेट्रो नागपुर ने दल के शिक्षकों एवं विज्ञान संचारकों के लिए जीरो माइल स्टोन मेट्रो स्टेशन पर दो घंटे का विशेष 'Science Spark' सत्र आयोजित किया। इसमें रोज़मर्रा के विज्ञान, पर्यावरण संरक्षण, शोध कार्य, तकनीक एवं नवाचार जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई। विज्ञान केंद्रों का भ्रमणदल ने रमन साइंस सेंटर और यंग कलाम साइंस सेंटर का भ्रमण कर- वैज्ञानिक मॉडल, अंतरिक्ष प्रदर्शनी, रोबोटिक्स, विज्ञान आधारित प्रयोगबको स्वयं अनुभव किया। विद्यार्थियों में वैज्ञानिक जिज्ञासा और नये प्रयोगों की भावना और प्रबल हुई।


वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास
मुख्य समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सभी प्रतिभागी शिक्षकों, संचारकों और विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए। अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला के मार्गदर्शन में चले इस दल में बस्तर के मनीष कुमार अहीर, संध्या कुशल सहित अन्य सदस्य प्रमुख रूप से शामिल रहे। छत्तीसगढ़ से वापस लौटा यह दल न केवल समृद्ध वैज्ञानिक अनुभवों के साथ लौटा, बल्कि लोगों को विज्ञान से जोड़ने के संकल्प को और सशक्त कर गया। यह यात्रा विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास सिद्ध हुई।


अंतरिक्ष प्रदर्शनी और प्रयोगों को नजदीक से समझा गया
अपूर्व विज्ञान मेला, नागपुर में छत्तीसगढ़ के 50 शिक्षकों व विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्ण सहभागिता दर्ज कराई। 'साइंस स्पार्क' सत्र में दो घंटे तक विज्ञान, पर्यावरण और तकनीक पर विशेष चर्चा हुई। रमन साइंस सेंटर और यंग कलाम साइंस सेंटर में विद्यार्थियों ने मॉडल, रोबोटिक्स, अंतरिक्ष प्रदर्शनी और प्रयोगों को नजदीक से समझा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। बस्तर के मनीष कुमार अहीर व संध्या कुशल सहित दल के सभी सदस्यों ने प्रदेश का गौरव बढ़ाया।

Tags:    

Similar News