ऐतिहासिक स्थलों का निरीक्षण: अटल परिसर, शहीद स्मारक और नेहरू मेमोरियल पहुंचे महापौर, बोले- शहीद स्मृति स्थल हमारी प्राथमिकता

जगदलपुर में महापौर संजय पांडे ने निर्माणाधीन अटल परिसर व शहीद स्मारक-नेहरू मेमोरियल का निरीक्षण करते हुए समयसीमा में उच्च गुणवत्ता से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-12-02 15:08:00 IST

ऐतिहासिक स्थलों का निरक्षण करते महापौर संजय पांडे

अनिल सामंत - जगदलपुर। महापौर संजय पांडे सोमवार को नगर निगम एमआईसी सदस्यों, आयुक्त और तकनीकी टीम के साथ निर्माणाधीन अटल परिसर पहुँचे, जहां पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की छह फीट ऊँची प्रतिमा स्थापित की जानी है। आगामी अनावरण समारोह को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को समयसीमा में पूरा करने और कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

अटल परिसर का स्थल निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान महापौर ने प्लेटफॉर्म निर्माण, फर्श कार्य, विद्युत व्यवस्था, बाहरी सौंदर्यीकरण, और आगंतुक मार्गों की गुणवत्ता की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अटल जी की प्रतिमा स्थापना शहर के लिए गौरव का विषय है, इसलिए कार्य में स्थायित्व और तकनीकी गुणवत्ता सर्वोपरि रहनी चाहिए।


शहीद स्मारक एवं नेहरू मेमोरियल का भी निरीक्षण
अटल परिसर निरीक्षण के बाद महापौर संजय पांडे लालबाग स्थित शहीद स्मारक और नेहरू मेमोरियल पहुँचे। यहाँ जारी जीर्णोद्धार, मरम्मत और सौंदर्यीकरण कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए उन्होंने स्पष्ट कहा कि, 'शहीदों की स्मृति से जुड़े स्थल शहर की शान हैं, इनके पुनर्निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी।' उन्होंने प्रकाश व्यवस्था, दीवारों की मरम्मत, पाथवे, उद्यान क्षेत्र और सूचना पट्टिकाओं की गुणवत्ता का भी बारिकी से निरीक्षण किया।

निगम आयुक्त ने दी प्रगति की जानकारी
नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा ने बताया कि, अटल परिसर, शहीद स्मारक और नेहरू मेमोरियल तीनों स्थलों पर कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार चल रहा है। तकनीकी टीम को नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं ताकि सभी परियोजनाएँ समयसीमा और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरी हो सकें।


उपस्थित अधिकारी
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य निर्मल पानीग्राही, सुरेश गुप्ता, योगेंद्र पांडे, संजय विश्वकर्मा, नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा, कार्यपालन अभियंता गोपाल भारद्वाज, इंजीनियर दीपांशु देवांगन, अमर सिंह, प्रवीण पोयाम सहित तकनीकी अमला मौजूद रहा।

नगर निगम की प्राथमिकता
निरीक्षण के दौरान महापौर ने दोहराया कि, 'शहीदों की स्मृति से जुड़े स्थलों का विकास नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अटल जी की प्रतिमा स्थापना जगदलपुर के लिए सम्मान और गर्व का अवसर है।' उन्होंने कहा कि सभी निर्माण व जीर्णोद्धार कार्य पारदर्शी, समयबद्ध और नागरिकों की भावनाओं के अनुरूप हों, इसी संकल्प के साथ निगम की टीम कार्य कर रही है।

Tags:    

Similar News