गैंगस्टर मयंक जेल भेजा गया: व्यापारी के ठिकाने पर फायरिंग कराने का है आरोप
लारेंस विश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है।
गैंगस्टर मयंक न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल
रायपुर। अमन साव गैंग के ऑपरेशनल हेड और लारेंस विश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है। मयंक सिंह को पुलिस ने वर्ष 2024 में तेलीबांधा थाना क्षेत्र के पीआरए तथा वर्ष 2023 में आरकेटीसी ग्रुप में फायरिंग कराने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।रायपुर पुलिस ने मयंक सिंह को प्रोटेक्शन वारंट पर झारखंड, रामगढ़ जेल से रायपुर लाई थी।
पुलिस के अनुसार, दोनों कारोबारी समूह से अमन साव गैंग ने प्रोटेक्शन मनी की मांग की थी। प्रोटेक्शन मनी देने से इनकार करने पर मयंक सिंह ने मलेशिया तथा थाईलैंड में बैठकर कारोबारी समूह में फायरिंग करने शूटर तथा हथियार की व्यवस्था की थी झारखंड एटीएस द्वारा मयंक सिंह को अजरबैजान से इंटरपोल की मदद से अगस्त में गिरफ्तार किया गया।
मयंक से पूछताछ करने कोर्ट ने चार दिन की पुलिस रिमांड स्वीकृत की थी
मयंक सिंह की गिरफ्तारी के बाद रायपुर पुलिस उससे पूछताछ करने कोर्ट में प्रोटेक्शन वारंट की अर्जी दाखिल की थी। कोर्ट से प्रोटेक्शन वारंट मिलने के बाद पुलिस ने मयंक सिंह को 24 अक्टूबर को रायपुर लाई थी। मयंक से पूछताछ करने कोर्ट ने चार दिन की पुलिस रिमांड स्वीकृत की थी। पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल की है।