तालाब में डूबने से व्यक्ति की मौत: गणेश विसर्जन के दौरान हुआ हादसा, नशे की हालत में था मृतक

नगरी ब्लॉक में गणेश विसर्जन के दौरान गहरे पानी में डूबने से व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है।

Updated On 2025-09-07 10:18:00 IST

गणेश विसर्जन के समय गहरे पानी में समाया व्यक्ति

अंगेश हिरवानी- नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी में गणेश विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर विसर्जन के दौरान गहरे पानी में डूबने से एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है और मृतक का परिवार गहरे सदमे में है। वहीं घटना को लेकर टीआई ने बताया कि, आरोपी नशे की हालत में था।

मिली जानकारी अनुसार, यह पूरी घटना ग्राम भूरसीडोंगरी की है। विसर्जन के समय तालाब में नारियल फेंका गया, जिसे निकालने के लिए महेश यादव (उम्र 40 वर्ष) तालाब में उतरे और तैरते हुए गहरे पानी में चला गया। बताया जा रहा है कि, तालाब की गहराई अधिक होने के कारण वह डूब गए। गहरे पानी में डूबते देख लोगों ने आनन फानन में एयर से भरे ट्यूब के सहारे पहुंचकर युवक को बाहर निकला गया। तब तक उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

नशे की हालत में था मृतक
सिहावा थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, मृतक युवक संभवतः नशे की हालत में था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मामले में अग्रिम जांच जारी है। थाना प्रभारी लेख राम ठाकुर ने लोगों से अपील की है, सावधानी के साथ गणेश विसर्जन का कार्य करें, गहरे पानी की ओर न जाएं।

Tags:    

Similar News