लापता पति का खुला राज: बच्चों के साथ तेलंगाना से लौटी पत्नी ने मानी हत्या की बात

एक परिवार रोजगार के लिए तेलंगाना गया हुआ था। वहां से पत्नी बच्चों के साथ लौट आई, पति को लापता बताया, लेकिन अब मामला पत्नी के हाथों पति की हत्या का निकला है।

Updated On 2025-09-03 19:02:00 IST

थाने के बाहर खड़े लोग 

विनोद नामदेव- गंडई पंडरिया। तेलंगाना में तीन महीने पहले लापता हुए एक शख्स का मामला सुलझ गया है। दरअसल, खैरागढ़ जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह की समझाइश के बाद पत्नी ने खुद अपने पति की हत्या करने की बात कबूल कर ली।

क्या है पूरा मामला
गंडई के पास के एक गाँव का एक परिवार रोजी-मजदूरी के लिए तेलंगाना गया था। तीन महीने पहले पति के गायब होने के बाद पत्नी बच्चों के साथ ससुराल लौट आई और गोल- मोल जवाब देकर अपने मायके चली गई। परेशान होकर परिवार वालों और ग्रामीणों ने गंडई थाने और तेलंगाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

मदद की आस में विक्रांत से मिले ग्रामीण
लगभग 100 ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह से मदद मांगी। उन्होंने रेस्ट हाउस में मुलाकात के दौरान लापता शख्स की पत्नी से बात की। विक्रांत सिंह ने उसकी बातों को क्रॉस-चेक किया, जिसके बाद महिला टूट गई और सभी के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने खुद अपने पति की हत्या की है।

पुलिस को दी गई जानकारी
जुर्म कबूल होने के बाद विक्रांत सिंह ने तुरंत एसपी से संपर्क किया। इसके बाद महिला पुलिस अधिकारियों के साथ एक टीम रेस्ट हाउस पहुंची। उन्होंने महिला से पूछताछ की और उसे अपने साथ थाने ले गए।

पुलिसिया पूछताछ में पूरी सच्चाई आएगी सामने
बता दे कि एक पत्नी ने अपने पति की हत्या क्यो की ,कब की,लाश कहा है,घटना में और कौन कौन शामिल है सहित ग्रामीणों की तमाम प्रकार के सवालों का जवाब पुलिसिया जांच के बाद ही सामने आ पायेगा।बरहाल पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है ताकि पूरे सच का पता लगाया जा सके।

Tags:    

Similar News