भूपेश बघेल का बड़ा बयान: बोले- भाजपा से लड़ने के लिए हमें जिसकी जरूरत नहीं, उसका नाम है अमित जोगी
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा- कांग्रेस में अमित जोगी जैसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं है। सबकी जरुरत है लेकिन जोगी की नहीं है।
कांग्रेस में अमित जोगी जैसे लोगों की जरूरत नहीं- पूर्व सीएम भूपेश बघेल
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे और जोगी कांग्रेस के नेता अमित जोगी ने भाजपा को हराने के लिए कांग्रेसियों को एकजुट होने की बात कही थी। जिस पर अब पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा- हमें भाजपा से लड़ने के लिए कांग्रेस में सबकी जरूरत है लेकिन अमित जोगी जैसे लोगों की जरूरत नहीं है।
बघेल ने कहा- प्रदेश में धान खरीदी की स्थिति जगज़ाहिर है, बताने की जरूरत नहीं है। प्रदेश की हाल का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, कई किसानों के नाम लिस्ट से कट जाने के कारण उनका धान नहीं लिया जा रहा है। सर्वर डाउन होने से टोकन कट नहीं पा रहे हैं। BLO बड़ी मुश्किल से फॉर्म इकट्ठा कर पा रहे हैं। तकनीकी दिक्कतों के कारण 3 घंटे में सिर्फ 8 फॉर्म जमा हो रहे हैं। बीजेपी के गुंडों द्वारा नाम जुड़वाने के लिए किसानों को धमकाने का आरोप है। जिसके कारण BLO पर दबाव में काम कराने की भी बात कही जा रही है।
केंचुआ मतलब, केंद्रीय चुनाव आयोग
भूपेश बघेल ने ‘केचुआ’ वाला बयान देकर केंद्रीय चुनाव आयोग पर कड़ा निशाना साधा है। आज तक सांप-बिच्छू के डसने से मौतें सुनी थी, क्या कभी सुना था कि, केचुआ काटने से मौत होती है, केंचुआ मतलब, केंद्रीय चुनाव आयोग। वहीं रोहिंग्या- बांग्लादेशियों के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा- सरकार अब तक रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का कोई आंकड़ा नहीं दे पाई है। यह सिर्फ राजनीतिक शोषण, बस इससे ज़्यादा कुछ नहीं है, हमने कई बार जवाब मांगा, लेकिन उनके पास कुछ नहीं है।
अडानी- अंबानी की नजर खनिज संपदा पर
प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के दौरे पर तंज कसते हुए बोले- प्रधानमंत्री और गृहमंत्री कई बार दौरा कर चुके हैं। अडानी- अंबानी को फायदा दिलाने का काम ही किया जाता है। लेकिन हर बार अडानी अंबानी को खदान और जमीन दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री की तारीफ करके जाते हैं। अडानी की नजर छत्तीसगढ़ की जमीन और खदानों पर। मुख्यमंत्री की तारीफ इसलिए ताकि सब कुछ आसानी से दे सकें।
जमीन गाइडलाइन को लेकर बीजेपी का तुगलकी आदेश
जमीन गाइडलाइन और व्यापारी विरोध पर बयान देते हुए बघेल बोले- बीजेपी ने तुगलकी आदेश निकाला है। व्यापारी वर्ग इसका घोर विरोध कर रहा है। दुर्ग में पहले कभी न हुआ ऐसा प्रदर्शन हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि, कलेक्टर गाइडलाइन कम कर दी गई है। जमीन का धंधा करने वालों को इसका फायदा मिलेगा। जमीन की कीमत अगर 10 लाख है और उसे 2 करोड़ दिखा दिया गया तो उसी हिसाब से बैंक से भारी लोन लिया जा सकेगा।