एक किशोरी समेत पांच ड्रग सप्लायर गिरफ्तार: वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने ढूंढ निकाला
राजधानी पुलिस ने ड्रग सप्लायर करते हुए एक किशोरी समेत पांच युवकों को गिरफ्तार किया है।
एक किशोरी समेत पांच ड्रग सप्लायर गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी पुलिस ने आठ लाख रुपए की कोकीन जब्त करने के बाद अब साढ़े तीन लाख रुपए की 10 ग्राम घातक तथा प्रतिबंधित एमडीएमए ड्रग्स जब्त करते हुए एक किशोरी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पिछले दिनों सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के आधार पर की है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी उक्त मादक पदार्थ नए साल में खपाने के साथ सेवन करने के लिए तस्करी कर लाए थे। पुलिस ने पराग बरछा उर्फ रघु, शुभम राजू धावड़े, अमन शर्मा, शुभम सिंघनापुरे उर्फ आर्यन तथा एक किशोरी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने कैश 20 हजार रुपए भी जब्त किए हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों तक एमडीएमए की खेप नागपुर के रास्ते पहुंची थी।
नशा करते दबोचे गए
एमडीएमए के साथ पुलिस ने आरोपियों को राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के वरण अपार्टमेंट के एक फ्लैट में नशा करते हुए गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान पुलिस को सभी के पास से एमडीएमए ड्रग बरामद हुई। पूछताछ में पराग तथा उसके साथियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें मादक पदार्थ नागपुर निवासी शुभम राजू धावड़े रायपुर लाकर देता था। स्थानीय स्तर पर पराग मुख्य सप्लायर है।
चेन में कई और शामिल
जांच में सामने आया कि आरोपी न्यू ईयर के मद्देनजर बड़े होटलों और इवेंट पार्टियों में ड्रग सप्लाई करने की योजना बना रहे थे। इसके लिए वे शुभम, आर्यन के फ्लैट में एकत्रित हुए थे। अमन शर्मा भी इस सप्लाई चेन का हिस्सा बताया गया है। पुलिस के अनुसार, इस सिंडीकेट से जुड़े अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।