फरसिया में खुला अटल सुविधा केंद्र: जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया उद्घाटन, बोले- गांव में ही मिलेंगी डिजिटल सुविधाएं
फरसिया गांव में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने अटल सुविधा केंद्र उद्घाटन किया। इस दौरान ग्रामीणों में ख़ुशी का माहौल देखने को मिला।
अटल सुविधा केंद्र (CSC) का शुभारंभ करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष
गोपी कश्यप- नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी क्षेत्र के फरसिया गांव में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने अटल सुविधा केंद्र (CSC) का शुभारंभ किया। जिससे अब ग्रामीणों के लिए डिजिटल सेवाओं का एक नया द्वार खुल खुलने के साथ उन्हें डिजिटल कार्यों के लिए गांव से बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। वहीं CSC की शुरुआत से ही ग्रामीणों में ख़ुशी का माहौल देखने को मिला।
मुख्य अतिथि अरुण सार्वा ने फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि, अटल सुविधा केंद्र गांवों में डिजिटल सशक्तिकरण का माध्यम बनेगा। अब ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं, बैंकिंग, पेंशन, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सेवाओं के लिए शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। यह केंद्र आत्मनिर्भर ग्राम की दिशा में एक मजबूत कदम है।
गांव में ही मिलेगी डिजिटल सुविधा
अटल सुविधा केंद्र ग्रामीणों को डिजिटल सेवाओं, सरकारी प्रमाणपत्रों, पेंशन, जनकल्याण योजनाओं, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, बैंकिंग और बीमा से जुड़ी सुविधाएं प्रदान करेगा। साथ ही युवाओं को ऑनलाइन प्रशिक्षण, आवेदन प्रक्रिया और रोजगार से जुड़ी जानकारी भी यहीं मिलेगी। लोगों ने बताया कि, यह केंद्र डिजिटल इंडिया मिशन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने में मील का पत्थर सिद्ध होगा। ग्राम पंचायत सरपंच केशव टेकाम ने कहा कि, फरसिया गांव के नागरिक अब आधुनिक डिजिटल सेवाओं का लाभ अपने ही गांव में उठा सकेंगे, जिससे समय, धन और श्रम – तीनों की बचत होगी।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर जनपद सदस्य शशि ध्रुव, ग्राम पंचायत सरपंच केशव टेकाम, उपसरपंच त्रिलोक साहू, पूर्व शाला समिति अध्यक्ष शिवदयाल साहू, शाला विकास समिति अध्यक्ष चन्द्रिका साहू और ग्राम समिति अध्यक्ष सुभाष कश्यप उपस्थित रहे। वहीं ग्रामीणों में प्रदीप सोन, कृष्ण कुमार साहू, भारत ध्रुव, सुदर्शन चनाप, भुनेश्वर, सुलोचना साहू, सचिव रामभरोष साहू, राजेश सिन्हा, निकेश मरकाम, ठाकुर राम साहू, दशरथ साहू, भीमसिंह गजेंद्र, चमन निर्मलकर, हरक राम साहू, पूर्व सरपंच द्रोपदी ध्रुव, अरुण प्रजापति, पुरनेश्वर साहू, माखन कासीव और रितेश पारख मौजूद रहे।