छिपली में धूमधाम से मनाया गया दशहरा: जय श्री राम के नारों के साथ हुआ रावण दहन, बरसते पानी में भी दिखा उत्साह

नगरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत छिपली में धूमधाम से दशहरा मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष महेश गोटा शामिल हुए।

Updated On 2025-10-03 17:22:00 IST

छिपली में धूमधाम से मनाया गया दशहरा पर्व

गोपी कश्यप- नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत छिपली में धूमधाम से दशहरा महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर जय श्री राम के नारों के साथ रावण के पुतले का दहन किया गया। साथ ही जमकर आतिशबाजी भी की गई जिससे आसमान रंग- बिरंगे कलर से जगमग हो उठा। वहीं रावण दहन के बाद लोगों ने एक दूसरे को बधाई देकर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया।

कार्यक्रम में जनपद पंचायत नगरी के अध्यक्ष महेश गोटा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सभी ग्रामवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, यह पर्व हमें सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। वहीं कार्यक्रम का समापन जयकारों और आतिशबाजी के साथ हुआ। इस दौरान बरसते पानी मे भी उत्साह बना रहा।

पंचशील समिति ने किया था आयोजन
कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचशील समिति के सदस्यों का विशेष योगदान रहा। इस दौरान समिति के तोमल साहू, नेपाल साहू, एल.एन. देव, खम्हन साहू, ईश्वर नाग, भानूराम साहू, भगवानी साहू, टेमन साहू, मिश्रिलाल साहू, दिलीप कोषमा, सतीश साहू, रूप कश्यप सहित मोहल्ले व ग्रामवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से हृदय साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी, लिकेश्वरी पोटाई सरपंच, घेवर साहू उपसरपंच, डोमार सिंह नवरंग अध्यक्ष अविनाशी बाल मंडली, विनोद साहू अध्यक्ष, ग्राम ब्यवस्था समिति, मनहरण साहू ग्राम पटेल, डॉ. महेन्द्र सार्वा, गणेशराम नागर्ची, टिकेश साहू, अन्य पंचगण भी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News