कानून व्यवस्था की खुली पोल: सीतापुर में तलवार लेकर आतंक मचाता रहा युवक, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस
सीतापुर में देर रात खुलेआम एक युवक तलवार लहराता हुआ नजर आया। इस दौरान वह लोगों को तलवार का डर दिखाकर धमकी भी दे रहा था।
खुलेआम नशेड़ी ने बीच शहर लहराया तलवार
अनिल उपाध्याय- सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर में नशे में धुत एक युवक देर रात खुलेआम तलवार लेकर घूमता हुआ नजर आया। इस दौरान वह तलवार का डर दिखाकर धमका भी रहा था। वहीं लोगों ने पुलिस को मदद के लिए कॉल किया पर वह समय पर नहीं पहुंची। जिसका फायदा उठाकर बदमाश भाग निकला। वहीं घटना समाने आने के बाद शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
दरअसल, लचर कानून व्यवस्था से शहर में अराजकता और गुंडागर्दी का माहौल है। आए दिन नशे में धुत युवाओं का बढ़ता आतंक लोगों के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। लोगों ने शहर में बढ़ते अपराध और आपराधिक तत्वों पर कार्यवाही की मांग की है। ताकि भविष्य में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठने वाले सवालों का मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके।
लोगों में दहशत का माहौल
युवक को इस तरह खुलेआम तलवार लहराते हुए देखे जाने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया। युवक के डर से लोग रास्ता बदलकर आना- जाना कर रहे थे। लोगों को इस बात का डर था कि नशे में धुत युवक कही उन पर हमला न कर दे। इस दौरान कुछ लोगो ने हिम्मत करते हुए उससे तलवार छिनने की भी कोशिश की लेकिन युवक ने तलवार का डर दिखाकर उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया।रात 10 से लेकर 11 बजे तक युवक जयस्तंभ चौक के आसपास आतंक मचाता रहा।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
मामला सामने आने के बाद एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। लोगों ने बताया कि, इस तरह के मामले पहले भी आ चुके हैं लेकिन पुलिस की नजरंदाजी के चलते बदमाशों के हौसले बुलंद है। ऐसे में ये बदमाश अब किस व्यक्ति पर हमला कर दे कुछ कहा नहीं जा सकता है। आगे उन्होंने बताया कि, असामाजिक तत्वों के के कारण बाहर निकलने में डर लगता है।