डोंगरगढ़ पुलिस को चारों का चैलेंज: किराना दुकानों में बोला धावा, बड़ी मात्रा में काजू-किशमिश और बादाम ले उड़े

डोंगरगढ़ में चोरी की वारदात लगतार बढ़ती ही जा रही है। चोरों ने दो किराना दुकानों को निशाना बनाया है। पर पुलिस सिर्फ कागज़ी खानापूर्ति कर रही है।

Updated On 2025-09-05 13:17:00 IST

चोरी करते हुए चोर

राजा शर्मा - डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी डोंगरगढ़ में इन दिनों चोर बेखौफ और पुलिस पूरी तरह बेअसर है। आधी रात को चोरों ने दो किराना दुकानों को निशाना बनाया। सामान और नगदी समेटी और जाते-जाते पुलिस को खुला चैलेंज देते हुए ताले तक उठा ले गए।

हैरानी की बात यह कि, पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है, फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर पुलिस सिर्फ कागज़ी खानापूर्ति कर रही है। जनता अब पुलिस गश्त को मज़ाक और खुद को पूरी तरह असुरक्षित मान रही है।

पुलिस को चोरों की साफ़ चुनौती
यह तस्वीरें डोंगरगढ़ के रेलवे चौक की है। न्यू पटियाला किराना दुकान के बाहर खड़े चोर, आराम से शटर का ताला तोड़ते हैं, जैसे कि, उन्हें किसी का डर ही न हो। फिर दुकान में घुसकर काजू, किशमिश, बादाम, बिस्किट और शैंपू जैसे महंगे सामान भरते हैं, गल्ले से छह हज़ार नगदी उठाते हैं और इतना ही नहीं — दोनों ताले भी साथ ले जाते हैं। यानी जाते-जाते पुलिस को सीधा संदेश दिया गया है कि, 'हम जो चाहें करेंगे, रोक सको तो रोक लो।'

दोनों वारदातों में एक ही गिरोह का काम
जानकारी के अनुसार, दुकान संचालक चिंटू पटियाला का कहना है कि करीब 30 से 50 हज़ार रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं इसी रात खंडूपारा स्थित चोपड़ा किराना दुकान में भी चोरी हुई, जहां से चोरों ने सिगरेट पैकेट, महंगे सामान और करीब 3 हज़ार नगदी पार कर दी। दुकानदारों को पूरा यकीन है कि, दोनों वारदातें एक ही गिरोह का काम है।

व्यापार करना हो जाएगा कठिन
रात को पुलिस कहती है गश्त करती है। लेकिन चोर आराम से दुकानें फोड़ रहे हैं। जब सीसीटीवी में चेहरा तक दिख रहा है तो कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? आखिर किसका संरक्षण है इन अपराधियों को? नगरवासी अब सोशल मीडिया पर तंज कस रहे हैं कि, डोंगरगढ़ में चोरों की ड्यूटी नाइट शिफ्ट में है और पुलिस की ड्यूटी सिर्फ कागज़ पर। लोगों का कहना है कि, अगर यही हाल रहा तो व्यापार करना मुश्किल हो जाएगा और शहर असुरक्षित हो जाएगा।


कौन संभालेगा कानून व्यवस्था
डोंगरगढ़ में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस गश्त महज़ दिखावा बनकर रह गई है। जब सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों की पहचान साफ-साफ नज़र आ रही है, तब भी कार्रवाई न होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। सवाल यह है कि, आखिर डोंगरगढ़ में कानून-व्यवस्था कौन संभालेगा, पुलिस या फिर खुद जनता?

Tags:    

Similar News