डीजी कॉन्फ्रेंस में मोदी, शाह, डोभाल आएंगे: पीएमओ ने कहा-फिजूलखर्ची नहीं, होटल की जगह शासकीय संस्थानों में व्यवस्था
डीजी कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित देश के सभी पुलिस महानिदेशक शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और सीएम विष्णुदेव साय
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले महीने 28 से 30 नवंबर तक डीजी कान्फ्रेंस होगी। इस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल सहित देश के सभी पुलिस महानिदेशक शामिल होंगे। इस आयोजन को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने विशेष निर्देश देते हुए कहा है कि यह कॉन्फ्रेंस शासकीय संस्थानों में होनी चाहिए। शासकीय धन की फिजलूखर्ची न हो और वीवीआईपी के आवागमन में अनावश्यक समय न खर्च हो। साथ ही होटल में कार्यक्रम करने, अफसरों के ठहरने या किराए पर लेने से मना किया गया है।
सूत्रों ने हरिभूमि को यह जानकारी देते हुए कहा है कि डीजी कॉन्फ्रेंस को लेकर पीएमओ ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं, यह जानकारी उसी का हिस्सा है। कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 28 नवंबर को शामिल होंगे, जबकि समापन सत्र 30 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बनेंगे। पीएमओ के निर्देश के मद्देनजर शासकीय भवनों में ये आयोजन होगा, अतिथियों के रुकने की व्यवस्था भी सरकारी भवन में रखनी होगी। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री के रात्रि विश्राम की व्यवस्था नवा रायपुर के नए स्पीकर हाउस में संभावित है। नवा रायपुर में ही नया विधानसभा नया भवन 1 नवंबर को लोकार्पित होने जा रहा है। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले हैं। ये संभावना है कि उनके लिए स्पीकर हाउस में ही व्यवस्था की जाए।
अफसरों का ठिकाना होगा ऑफिसर्स मेस, सर्किट हाउस
इस आयोजन में देश भर के पुलिस महानिदेशकों सहित, एडीजी, आईजीपी स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों समेत 250 अधिकारियों के शामिल होने की संभावना है, बताया गया है कि इनके लिए रुकने की व्यवस्था पुलिस विभाग के ऑफिसर मेस में की जा सकती है।
आयोजन राज्य के लिए ऐतिहासिक
छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 साल में यह पहला अवसर है जब यहां 60 वीं डीजी कॉन्फ्रेंस का आयोजन हो रहा है। राज्य के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर बनने जा रहा है। इस कांफ्रेस में राष्ट्रीय सुरक्षा और नई रणनीतियां केंद्र में डीजी कांफ्रेंस में आंतरिक सुरक्षा, कानून-व्यवस्था, साइबर क्राइम, सीमा प्रबंधन और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी। साथ ही नई तकनीक, इंटेलिजेंस शेयरिंग और राज्यों के बीच सुरक्षा समन्वय को लेकर भी विचार-विमर्श होगा। सम्मेलन से कई नई नीतियां और प्रैक्टिसेज सामने आने की उम्मीद है।
नक्सलवाद पर भी फोकस
लंबे समय से नक्सलवाद से प्रभावित रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस विषय पर भी विशेष सत्र होगा। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सीधे अधिकारियों से फीडबैक लेंगे और नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा अभियानों को और प्रभावी बनाने पर जोर देंगे। किस तरह की होती है। केंद्र सरकार खासकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा।
आईआईएम में होगी कॉन्फ्रेंस
डीजी कांफ्रेस के आयोजन स्थल के संबंध में बताया गया है कि यह कार्यक्रम नवा रायपुर में आईआईएम भवन में होगा। इसके पीछे कारण ये है कि इस जगह से विधानसभा की दूरी काफी कम है, यहां आवागमन सुरक्षा की दृष्टि से सुविधाजनक होगा। खासकर प्रधानमंत्री के लिए। अगर उनका रात्रि विश्राम स्पीकर हाउस में हुआ तो वह नजदीक भी है, आने-जाने में समय कम लगेगा। इसी जगह पर कान्फ्रेंस के सभी सत्र होंगे
एक नजर में
- नवा रायपुर के भारतीय प्रबंधन संस्थान में होगी कान्फ्रेंस
- पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह. एनएसए अजीत डोभाल होंगे शामिल
- देशभर के डीजी, आईजी, गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अफसर आएंगे रायपुर
- शासकीय भवनों में ही होगी सभी अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था
- स्पीकर हाउस में की जा सकती है पीएम के रुकने की व्यवस्था
- नवा रायपुर के न्यू सर्किट हाउस, कन्वेंशन सेंटर में होगी व्यवस्था
- रायपुर के सर्किट हाउस, पहुना अतिथि गृह में भी ठहरेंगे अतिथि
- अनावश्यक खर्च रोकने शासकीय भवनों में ठहराने की पहल
- मितव्ययिता को लेकर पीएमओ के निर्देश के बाद तैयारियां शुरू
- सुविधायुक्त और गरिमा के अनुरूप भवनों के चयन में जुटा प्रशासन
- रायपुर और नवा रायपुर के भवनों में ठहराने की जा रही