CRPF की पहल: वंदे मातरम के 150 साल और हॉकी के 100 साल पूरे होने पर हॉकी मैच का आयोजन

सीआरपीएफ 85 बटालियन में वंदे मातरम के 150 वर्ष और हॉकी के 100 वर्ष पर हॉकी मैच का आयोजन।

Updated On 2025-11-07 16:07:00 IST

गणेश मिश्रा - बीजापुर। सीआरपीएफ 85 बटालियन में वंदे मातरम के 150 वर्ष और हॉकी के 100 वर्ष पर हॉकी मैच का आयोजन। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय युवाओं में खेल भावना विकसित करना और राष्ट्रीय गौरव के ऐतिहासिक क्षणों को स्मरण करना था।

बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा रचित वंदे मातरम् 7 नवंबर 1874 में लिखा गया था। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान यह गीत देशवासियों के लिए उत्साह और प्रेरणा का प्रमुख स्रोत रहा। ब्रिटिश शासन के विरुद्ध संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों ने “वंदे मातरम” के उदघोष के साथ अनेक आंदोलनों का नेतृत्व किया। इसकी पहली दो पंक्तियों को 1950 में भारत के राष्ट्रीय गीत का दर्जा दिया गया। राष्ट्रभक्ति और एकता का यह प्रतीक 150 वर्षों बाद भी उतना ही प्रासंगिक है।


टीम A टीम B को 1- 0 से पराजित करते हुए जीत हासिल की
हॉकी इंडिया के 100 साल पूरे होने के अवसर पर 85 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा आयोजित हॉकी प्रतियोगिता में स्थानीय निवासी/खिलाडियों की दो टीमों ने भाग लिया। मुकाबला पूरी तरह रोमांचक और कड़े संघर्ष वाला रहा। अंततः टीम अ टीम बी को 1- 0 से पराजित करते हुए विजय हासिल की। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के जलपान की व्यवस्था भी वाहिनी द्वारा की गई थी।

युवाओं में खेल और अनुशासन के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए
बटालियन के जवानों नेें बताया कि, ऐसे आयोजन युवाओं में खेल और अनुशासन के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए किया गया। पुलिस-जन सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से कराए जाते हैं। स्थानीय समुदाय ने सीआरपीएफ के इस प्रयास की सराहना की । इस प्रकार के आयोजनों को क्षेत्र में सकारात्मक माहौल निर्माण का एक महत्वपूर्ण माध्यम बताया है।

ये लोग रहे मौजूद
इस कार्यक्रम के दौरान सुनील कुमार राही कमांडेंट 85 बटालियन के साथ सभी अधिकारी और जवान उपस्थित रहे थे।

Tags:    

Similar News