रायपुर में दूसरा वनडे मैच आज: बलौदा बाजार के क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह, बोले- टीम इंडिया जीतेगी

बलौदा बाजार क्रिकेट प्रेमियों में आज होने वाले वनडे मैच को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। टिकट न मिलने के कारण घर पर बैठकर टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने की तैयारी कर चुके हैं।

Updated On 2025-12-03 10:18:00 IST

वनडे मैच को लेकर बलौदा बाजार के क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला होगा। मैच को लेकर पूरे प्रदेश में जबरदस्त उत्साह और रोमांच का माहौल है। स्टेडियम के आसपास से लेकर सोशल मीडिया तक सिर्फ क्रिकेट की ही चर्चा हो रही है।

छत्तीसगढ़ की धरती पर इतने बड़े अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन होना अपने आप में प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है। दर्शकों की भीड़, खिलाड़ियों की तैयारियां और मैच की गर्माहट सब मिलकर यह मुकाबला खास बनाने जा रहे हैं। इधर बलौदा बाजार जिले में भी क्रिकेट का जुनून चरम पर है। शहर के हर चौक-चौराहे, दुकानों और गलियों में लोग आज के मैच को लेकर चर्चा करते नजर आ रहे हैं।

टिकट नहीं मिलने से उदास, लेकिन उत्साह बाकी
हालांकि टिकट नहीं मिल पाने से कई प्रशंसक थोड़े निराश हैं, लेकिन प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय मैच होने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है। बलौदा बाजार क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाड़ी और युवा क्रिकेट प्रेमी भी आज टीवी के सामने बैठकर टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने की तैयारी कर चुके हैं।

प्रशंसकों को इंडिया की जीत का इंतजार
कई लोग दोस्तों के साथ स्क्रीन लगाकर मैच का आनंद लेने की योजना बना रहे हैं ताकि इस रोमांचक मुकाबले का मज़ा दोगुना हो सके। पूरे जिले में क्रिकेट का माहौल ऐसा है कि लोग बेसब्री से शाम का इंतज़ार कर रहे हैं। प्रशंसकों का कहना है कि, आज का मुकाबला बेहद रोमांचक रहेगा और उम्मीद है कि टीम इंडिया शानदार खेल दिखाकर जीत अपने नाम करेगी।

Tags:    

Similar News