सहकारी विपणन संघ की बड़ी कार्रवाई: 15 प्रबंधक, उप प्रबंधक, सहायक प्रबंधक हटाए गए, इनमें गरियाबंद सहायक प्रबंधक भी शामिल

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ के प्रबंध संचालक किरण कौशल ने 15 प्रबंधक, उप प्रबंधक, सहायक प्रबंधक को हटा दिया है।

Updated On 2025-11-05 18:55:00 IST

राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित

श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित नया रायपुर से जारी एक आदेश के तहत प्रबंध संचालक किरण कौशल ने विभाग के 15 प्रबंधक, उप प्रबंधक, सहायक प्रबंधक को 3 नवंबर को जारी एक आदेश के तहत हटा दिया है।

हटाए गए अफसरों में गरियाबंद जिला विपणन के चर्चित सहायक प्रबंधक अमित चंद्राकर का नाम भी शामिल है। इन्हें गरियाबंद से बिलासपुर स्थानांतरित किया गया है। इस अधिकारी को हटाए जाने से जिले के सभी सोसायटियो के अध्यक्षो ने प्रसन्नता जाहिर की है। जिले के महाअध्यक्ष जितेंद्र सोनकर ने बताया कि, इनको गरियाबंद से हटाने संबंधी शिकायत कलेक्टर से लेकर विभागीय स्तर पर उच्चलेवल पर की गई थी। 


गरियाबंद सहायक प्रबंधक के खिलाफ थी नाराजगी
काफी लंबे समय से इस सहायक प्रबंधक के खिलाफ जिले में नाराजगी का वातावरण था। इसे हटाने से महासंघ के पदाधिकारियो तथा सभी सोसायटियों के अध्यक्षों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए शासन का आभार व्यक्त किया है। बता दें कि, इनके स्थान पर जिला विपणन कार्यालय रायपुर से सहायक प्रबंधक किशोर चंद्रा का स्थानांतरण गरियाबंद हुआ है।

Tags:    

Similar News