कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनने की दौड़ में कई नाम: फाइनल पैनल तैयार, नवंबर के पहले सप्ताह में होगी घोषणा

कांग्रेस ने जिलाध्यक्षों की फाइनल सूची तैयार कर ली है। इनमें मुंगेली के मौजूदा कांग्रेस जिला अध्यक्ष घनश्याम वर्मा के भी जिलाध्यक्ष बनने की सूचना मिली है।

Updated On 2025-10-27 10:20:00 IST

'संगठन सृजन अभियान' के तहत जिलाध्यक्षों के पैनल तैयार

सैय्यद वाजिद- मुंगेली। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में 'संगठन सृजन अभियान' के तहत जिलाध्यक्षों के पैनल तैयार कर लिया गया है। जिसके बाद अब उनकी स्क्रूटनी की जा रही है। पर्यवेक्षकों के पैनल पर राहुल गांधी की मंजूरी के बाद फाइनल नाम तैयार होंगे। पैनल में कई दिग्गज नेताओं, हारे हुए उम्मीदवारों और मौजूदा जिलाध्यक्षों के भी नाम हैं।

कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने जिलों में बैठक कर जिलाध्यक्षों का पैनल तैयार कर लिया है। ज्यादातर जिलों में 6- 6 नेताओं के नाम पैनल में शामिल हैं। जिसमें से अब 3-3 नामों का फाइनल पैनल तैयार हुआ है, पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर अब विस्तार से चर्चा हो रही है। छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज,नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और जिलों के पर्यवेक्षकों ने केसी वेणुगोपाल के साथ चर्चा की है। अब हर जिले में सिंगल नाम का पैनल तैयार कर राहुल गांधी के पास भेजा जाएगा।

राहुल गांधी से चर्चा के बाद नवंबर में होगी घोषणा
हर जिले में जिलाध्यक्ष के दावेदार का पैनल तैयार कर राहुल गांधी को रिपोर्ट दी जाएगी। राहुल गांधी के स्तर पर एक-दो बार बैठकों के बाद वहां से नाम फाइनल होंगे। संभावना जताई जा रही है कि, नवंबर के पहले सप्ताह जिलाध्यक्ष के नाम घोषित हो सकते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की मंजूरी के बाद फाइनल लिस्ट जारी होगी।

पैनल में महंत,बघेल,सिंहदेव समर्थकों के नाम
जिलाध्यक्षों के पैनल में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत,पूर्व सीएम भूपेश बघेल, और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव समर्थकों के नाम हैं। हर जिले में समर्थकों ने अपनी दावेदारी की है। अब जिलाध्यक्षों पर फाइनल फैसला होने के बाद ही तय होगा कि, किस नेता का संगठन में दबदबा रहेगा। कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं, मौजूदा जिलाध्यक्षों के अलावा पूर्व विधायकों के नाम जिलाध्यक्षों के पैनल में शामिल हैं।


पैनल में आवेदन नहीं करने वाले नेताओं के भी नाम
पर्यवेक्षकों के पैनल में कई जिलों में पर्यवेक्षकों ने अपने फीडबैक के आधार पर उन नेताओं के भी नाम शामिल किए हैं, जिन्होंने आवेदन नहीं किया था। हालांकि पैनल में से अभी छंटनी होगी।

मुंगेली में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के कई दावेदार,पैनल में इनके नाम शामिल
कांग्रेस में राहुल गांधी के फार्मूले पर संगठन सृजन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में कांग्रेस पर्यवेक्षक ने रायसुमारी करके प्राप्त आवेदन के आधार पर पैनल तैयार करके हाईकमान को सौप दिया है। इस पैनल में मौजूदा जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय,नगरपालिका के पूर्व पार्षद संजय जायसवाल, जरहागांव के ब्लाक अध्यक्ष रामचन्द्र साहू और कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष दिलीप बंजारा के नाम शामिल है।

घनश्याम वर्मा बनेंगे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष
कांग्रेस आलाकमान ने इस बार संगठन में बदलाव की नई नीति लागू की है। संगठन सृजन अभियान के तहत पर्यवेक्षको को जिन बिन्दुओ पर पार्टी आलाकमान ने रिपोर्ट मांगी थी उस रिपोर्ट और कांग्रेस पार्टी की नीति पर जिस नाम की चर्चा है वो है मुंगेली के मौजूदा कांग्रेस जिला अध्यक्ष घनश्याम वर्मा के भी जिलाध्यक्ष बनने की सूचना मिली है।

जानिए, क्यों खास है कांग्रेस जिलाध्यक्ष का पद
दरअसल, कांग्रेस के अंदर अब जिलाध्यक्ष सिर्फ औपचारिक चेहरा नहीं रह गया। वह संगठन के बूथ स्तर से लेकर विधानसभा क्षेत्र और जिला मुख्यालय तक पार्टी का सबसे मजबूत नेता होगा। हर जिले का जिलाध्यक्ष अपनी रिपोर्ट सीधे हाईकमान को भेजेगा और चुनाव के दौरान टिकट तय करते समय जिलाध्यक्ष की रिपोर्ट ही सबसे अहम मानी जायेगी जिसके आधार पर ही टिकट का वितरण किया जाएगा।

Tags:    

Similar News