प्ले स्कूल में हैवानियत: आया ने तीन साल की बच्ची का सिर दीवार पर पटका
हीरापुर, मोहबाबाजार स्थित प्लेस स्कूल में तीन साल की मासूम बच्ची के साथ आया द्वारा छाती तथा गला में हाथ रख कर दीवार पर सिर पटकने की घटना सामने आई है।
File Photo
रायपुर। हीरापुर, मोहबाबाजार स्थित प्लेस स्कूल में पढ़ने वाली तीन साल की मासूम बच्ची के साथ स्कूल की आया द्वारा छाती तथा गला में हाथ रख कर दीवार पर सिर पटकने की घटना सामने आई है। बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने प्ले स्कूल की आया के खिलाफ अपराध दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है। जिस आया ने मासूम के सिर दीवाल में पटका है, उस पर आरोप है, वो प्ले स्कूल में पढ़ने वाले अन्य बच्चों के साथ बेवजह आए दिन मारपीट करती है। घटना 23 जनवरी को आमानाका थाना क्षेत्र की है।
टाटीबंध निवासी पेशे से वकील अंकिता भार्गव ने फस्टक्राई इंटेलाइटोटस प्री स्कूल एवं डेकेयर की आया माधुरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अंकिता ने पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। अंकिता ने पुलिस को बताया है कि घटना दिनांक को सरस्वती पूजा थी, इसलिए अंकिता अपनी बेटी को तैयार कर स्कूल लेकर पहुंची थी। भूख लगने पर अंकिता ने अपनी बेटी को उसका टिफिन खिलाया। टिफिन खिलाने के बाद अंकिता ने आया को अपनी बेटी का मुंह धुलवाकर लाने के लिए दिया।
बच्ची ने मां इशारे से बताया
अंकिता ने पुलिस को बताया है कि, आया उसकी बेटी को लेकर आई, तो तक वह जोर-जोर से रो रही थी। इस पर अंकिता ने माधुरी से बच्चे के रोने का कारण पूछा, तो वह झूठ बोलते हुए बोली कि हेयर बैंड गिरने की वजह से बच्ची रो रही है। इसके बाद अंकिता ने अपनी बेटी से रोने का कारण पूछा, तो बच्ची ने अपनी मां को सिर की तरफ इशारा किया। अंकिता ने अपनी बेटी के सिर पर हाथ रखा तो सिर पर सूजन थी।
सीसीटीवी से हुआ खुलासा
बेटी के सिर पर सूजन देख अंकिता ने स्कूल प्रबंधन को सीसीटीवी फूटेज दिखाने के लिए कहा। फूटेज में सामने आया कि माधुरी अंकिता की बेटी को बाथरूम से लेकर लौट रही थी। तब उसने जानबूझकर बच्ची को दरवाजा की दीवाल से चिपकाते हुये अपने हाथ से धक्का देते हुये चौखट की तरफ निकली, जिससे बच्ची का सिर दीवार एवं चौखट में टकराया। सीटीवी फूटेज सामने आने के बाद भी स्कूल प्रबंधन ने तीन साल की मासूम का उपचार कराने किसी तरह से कोई मदद नहीं की। बच्ची की मां मां स्कूल प्रबंधन से प्राथमिक उपचार कराने व्यवस्था कराने की मांग करती रह गई।
तैयार होकर स्कूल नहीं पहुंचने पर कमरे में किया बंद
अंकिता ने घर आकर अपनी बेटी से पूछताछ की, तो मासूम ने अपनी मां को आया द्वारा आए दिन मारपीट किए जाने की जानकारी दी। इसके साथ ही अंकिता को उनकी बेटी तथा एक अन्य महिला ने बताया कि 19 जनवरी को स्कूल में ग्रांट स्टैंड प्रोग्राम था। उक्त प्रोग्राम में बच्चों को 26 जनवरी की थीम में तैयार होकर आना था। थीम के अनुसार तैयार होकर स्कूल नहीं पहुंचे थे, स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के पैरेंट्स को बगैर जानकारी दिए कमरे के अंदर बंद कर दिया था। घटना के बाद अंकिता की बेटी बुरी तरह से दहशत में है।