भाटापारा में आवारा सांड का आतंक: सड़क पर राहगीर को उठाकर पटका, दोनो हाथ हुए फैक्चर, देखिए VIDEO
भाटापारा में आवारा सांड ने चंद्रकांत शर्मा नामक व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिससे उसके दोनों हाथ टूट गए, वार्डवासियों ने प्रशासन से जल्द कार्यवाही की मांग की है।
भाटापारा में आवारा सांड का हमला
तुलसी राम जायसवाल - भाटापारा। नगर के संजय वार्ड में एक बार फिर आवारा सांड का आतंक देखने को मिला। वार्ड निवासी चंद्रकांत शर्मा पर अचानक एक सांड ने हमला कर दिया। सांड ने उन्हें उठाकर ज़मीन पर पटक दिया, जिससे उनके दोनों हाथों में गंभीर फ्रैक्चर हो गया।
घायल का अस्पताल में इलाज जारी
हमले के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल चंद्रकांत शर्मा को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें हाथों में गहरी चोटें आई हैं।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब सांड ने किसी व्यक्ति पर हमला किया हो। इससे पहले भी वार्ड में कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन नगर पालिका और प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
वार्डवासियों ने मांगा स्थायी समाधान
संजय वार्ड के नागरिकों ने अधिकारियों से इस समस्या को गंभीरता से लेने की मांग की है। लोगों का कहना है कि लावारिस घूमते सांडों और मवेशियों को पकड़ने व सुरक्षित स्थान पर रखने के लिए स्थायी व्यवस्था की जानी चाहिए।
प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल
लगातार बढ़ती ऐसी घटनाओं से नागरिकों में भय और नाराजगी है, लोगों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है।