विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस: शिक्षिका प्रतीक जैन ने लिया स्कूल में सेमिनार, 109 बच्चों को किया गया जागरूक

साजा विकास खण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रानो की शिक्षिका प्रतीक जैन ने बच्चों का विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर विशेष सेमिनार लिया।

Updated On 2025-09-13 17:33:00 IST

स्कूली बच्चे 

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के साजा विकास खण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रानो की नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन ने बच्चों का विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर विशेष सेमिनार लिया। जिसमें उन्होंने आत्महत्या जैसे कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बच्चों से चर्चा की।

उन्होंने बताया कि, जिंदगी में ऐसी कई परिस्थिति आएंगी जब हमें कोई भी राह या सहारा नज़र नहीं आएगा। लेकिन हमें हिम्मत नहीं हारनी है और हम चुनौती का सामना हमें बहुत ही हिम्मत एवं निर्डरता के साथ करना है। हर जीव को जन्म लेने के लिए अपने जनक की आवश्यकता होती है और जब हम स्वयं को जन्म नहीं दे सकते तो हमें खुद को या दूसरों को भी मारने का कोई हक नहीं है। शिक्षिका ने इसे मनाने के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए बताया कि यह हर वर्ष 10 सितम्बर को पूरे विश्व में आत्महत्या को रोकने तथा जागरूकता लाने एवं खुली बातचीत को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। बच्चों ने इस कार्यशाला में बहुत ही अच्छी सहभागिता दिखाई। कुल 109 बच्चों ने अपने जीवन की किसी भी परिस्थिति में आत्महत्या ना करने का संकल्प लिया। 


शिक्षिका प्रदेश की SFU प्रभारी हैं
शिक्षिका ने SFU द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की जानकारी भी बच्चों को दी। वर्तमान में शिक्षिका छत्तीसगढ़ प्रदेश की ग्रामीण SFU प्रभारी हैं। परपोड़ी परिक्षेत्र के आस पास के विभिन्न गाँवो में उन्होंने निःस्वार्थ सेवा देते हुए लगभग तीन हजार से भी ज्यादा लोगों को आत्महत्या ना करने के लिए प्रेरित कर चुकी है। प्राचार्य ने शिक्षिका के इस कार्य की सराहना करते हुए उनका आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्राचार्य द्वारिका राम वर्मा, समस्त शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News