नन्हें कलाकारों ने राज्योत्सव में मचाया धमाल: प्रस्तुति से जीता सभी का दिल, छत्तीसगढ़ी लोकगीतों पर झूमे दर्शक
बेमेतरा जिले के खपरी धोबी स्कूल के 25 नन्हें कलाकारों ने राज्य उत्सव 2025 में छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति और तीज-त्यौहारों की मनमोहक प्रस्तुति दी।
सभी नन्हें कलाकारों की तस्वीर
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक पूर्व माध्यमिक शाला खपरी धोबी विकास खंड साजा के 25 नन्हें कलाकार ने राज्य उत्सव 2025 जिला बेमेतरा में खूब ढूम मचाया। यह कार्यक्रम प्रधान पाठक धनेश रजक के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। जहां सभी नन्हें कलाकारों ने दर्शकों से खूब तालियां बटोरी।
बाल कलाकारों ने छत्तीसगढ़ की महिमा का बखान किया। यहां के तीज त्यौहार की बहुत सुंदर झांकी प्रस्तुत किए। साथ ही बहुत सुंदर और प्यारा हमारे पूर्वजों के लोक गीत 'ये धमधा के राजा नोनी मोर ममा लागे लागे ओ मोर ममा लागे' पर झुम कर बच्चों ने नृत्य किया। जिसका दर्शक भी अपनी जगह में बैठे खूब आनंद लिया।
कलेक्टर के साथ सभी विभाग के कर्मचारी-अधिकारी रहे मौजूद
बच्चे गौरा-गौरी, जंवारा, ढोलक मंजीरा झननर बजाने का समान ले गए थे। प्रस्तुति के समय जिला के कलेक्टर के साथ-साथ सभी विभाग के कर्मचारी अधिकारी गण मौजूद रहे। सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से बाल कलाकारों का उत्साह वर्धन किया। सरपंच गिरधारी निर्मलकर के साथ गांव के पालक भी बच्चों की प्रस्तुति देखने बेमेतरा पहुंचे थे। सभी ने प्रधान पाठक धनेश रजक सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार जताया। सरपंच गिरधारी निर्मलकर ने बच्चों को लाने ले जाने के लिए स्कूल बस की व्यवस्था की थी। जिस पर प्रधान पाठक धनेश रजक ने सरपंच निर्मलकर को धन्यवाद दिया।
ये हैं नन्हें कलाकार
नन्हें कलाकारों में वेद प्रकाश, इंद्र कुमार, दानवीर, लवली, लक्ष्मी, तुलसी, बिंदु, मनीषा, दुर्गेश्वरी, कावेरी, कौशल, हिमानी, लक्ष्य, रेनू, टीकाराम, विक्कू, वेदिका, खुशी, एकता, पल्लवी, मिथिलेश, टुकेश्वर, धैर्य निर्मलकर, शिवम निर्मलकर शामिल है।
इस अवसर पर ये रहे मौजूद
शानदार प्रस्तुति के लिए सभी नन्हें कलाकारों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करने वाले में डाईट बेमेतरा के प्राचार्य जे के घृतलहरे, डाइट व्याख्याता थलज कुमार साहू, विकास खंड शिक्षा अधिकारी साजा निलेश चंद्रवंशी, बीआरसी साजा बी डी बघेल, बेलतरा संकुल समन्वयक मनोज वर्मा, संकुल प्रभारी राकेश मिश्रा, प्रभारी प्रधान पाठक तारकेश्वर निर्मल, थुकेल राम तारम, विजय लक्ष्मी रावत, चंद्रशेखर कश्यप, स्वयं सेवी शिक्षिका गुनिता यामिनी निर्मलकर, विकास खंड साजा के सभी शिक्षक शिक्षिका प्रधान पाठक बसंत कौशिक, हेमंत टंडन, लेखा रजक, हिम कल्याणी सिन्हा, वर्षा जैन, दिनेश वर्मा, भावसिंह नेताम, पूर्णिमा नेताम, एस के वर्मा, नीतू देवांगन, धनकुमार साहू, अजय, आशुतोष चौबे, राजकुमार, मीनाक्षी सोनी, गायत्री जोगी, गिरिजा पटेल, अंबालिका पटेल और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए खूब बधाई दी।