बेमेतरा के भूपेंद्र बने जूनियर चैंपियन: कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतकर राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए बनाई जगह
मगरघटा स्कूल, बेमेतरा जिले के छात्र भूपेंद्र चंदेल ने राज्य स्तरीय जूनियर वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रवेश किया।
स्वर्ण पदक विजेता भूपेन्द्र चंदेल
बेमेतरा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, मगरघटा के कक्षा सातवीं के छात्र 'भूपेंद्र चंदेल' ने अपनी लगन और मेहनत से 25वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता (जूनियर वर्ग) में स्वर्ण पदक (Gold Medal) हासिल किया है। इस जीत के साथ ही भूपेंद्र ने राष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धा में अपना स्थान पक्का किया है।
मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से मिली सफलता
भूपेंद्र चंदेल, पिता 'भागवत चंदेल' ने अपनी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर यह सफलता हासिल की। उन्होंने लक्ष्य निर्धारित कर समय का सदुपयोग करते हुए निरंतर अभ्यास किया और खेल के प्रति अपने समर्पण से यह उपलब्धि प्राप्त की। भूपेंद्र को खेल व व्यायाम शिक्षक 'श्रीकांत यादव' के मार्गदर्शन में प्रशिक्षित किया गया।
शिक्षकगण सहित सरपंच ने दी शुभकामनाएँ
भूपेंद्र की इस उपलब्धि पर संस्था के प्रभारी प्राचार्य 'संजय त्रिवेदी' सहित पूरे विद्यालय स्टाफ ने उन्हें और उनके कोच को हार्दिक बधाई दी। साथ ही संकुल समन्वयक रामकुमार वर्मा, शासकीय पूर्व माध्यमिक और प्राथमिक शाला मगरघटा के शिक्षकगण, तथा ग्राम पंचायत मगरघटा के सरपंच ने भी भूपेंद्र को शुभकामनाएँ दीं।
राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
संस्थान और ग्रामीणों को उम्मीद है कि भूपेंद्र राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी अपना दमखम दिखाकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।