सांसद खेल महोत्सव: बेलरगांव में बोले सांसद नाग - ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है उद्देश्य

सांसद खेल महोत्सव का बेलरगांव में आयोजन हुआ। कांकेर सांसद भोजराज नाग चीफ गेस्ट रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

Updated On 2025-10-14 18:23:00 IST

जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा और सांसद भोजराज नाग 

गोपी कश्यप- नगरी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलरगांव में सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत ग्रामीण स्तर की जोन स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही उत्साहपूर्ण और भव्य माहौल में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भोजराज नाग, सांसद (लोकसभा क्षेत्र कांकेर) ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि, ग्रामीण अंचलों में अपार खेल प्रतिभा है, जिन्हें सही मंच और अवसर मिले तो वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन कर सकते हैं। सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य इन्हीं प्रतिभाओं को पहचान दिलाना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का है।

जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने की अध्यक्षता
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने की। उन्होंने कहा कि, गांवों में खेल संस्कृति को विकसित करने और युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का संचार करने में सांसद खेल महोत्सव एक महत्वपूर्ण कदम है। यह आयोजन केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि ग्रामीण नवयुवकों के सर्वांगीण विकास का प्रतीक है। 


इन खेलों की हुई स्पर्धा
प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, दौड़, वॉलीबॉल, लंबी कूद आदि खेलों का आयोजन किया गया। विभिन्न ग्रामों से आए खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खेल भावना और अनुशासन का परिचय दिया। दर्शक दीर्घा में ग्रामीणों, अभिभावकों और छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ रही, जिससे आयोजन स्थल पर उत्साह और ऊर्जा का माहौल छाया रहा।

प्रतिभाओं को मंच देना ही उद्देश्य
सांसद खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को अवसर प्रदान करना, उनकी खेल प्रतिभा को निखारना और उन्हें राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। बेलरगांव में आयोजित यह जोन स्तरीय प्रतियोगिता हर दृष्टि से सफल रही और ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करने में मील का पत्थर साबित हुई।

इनकी रही गरिमापूर्ण मौजूदगी
इस अवसर पर सिहावा के पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, पूर्व जनपद सदस्य शेखर अडील, जनपद सीईओ रोहित बोरझा, विद्यालय के प्राचार्य प्रेमचंद झा, विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News