बस्तर का शैक्षणिक संकल्प: स्वामी आत्मानंद विद्यालय तोकापाल ने रखा ‘मिशन 200’ का लक्ष्य
बस्तर में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से ‘मिशन 200’ अभियान की शुरुआत हुई, स्वामी आत्मानंद विद्यालय तोकापाल में पालक-शिक्षक बैठक के जरिए पहला कदम उठाया गया।
स्वामी आत्मानंद विद्यालय तोकापाल में पालक-शिक्षक बैठक
अनिल सामंत - तोकापाल, जगदलपुर। जिले में बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ परिणाम लाने और शिक्षा की गुणवत्ता को मजबूत बनाने के उद्देश्य से ‘मिशन 200’ अभियान की शुरुआत की गई है। इसी कड़ी में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोकापाल में पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में विद्यालय परिवार ने सामूहिक रूप से उत्कृष्ट परिणाम हासिल करने का संकल्प लिया।
अभियान का लक्ष्य - राज्य के टॉप 10 में बस्तर के विद्यार्थी
‘मिशन 200’ का उद्देश्य कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में जिले के विद्यार्थियों को राज्य की टॉप 10 सूची में स्थान दिलाना है। इसके लिए शिक्षण पद्धति में सुधार, विद्यार्थियों की नियमित निगरानी और अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया जा रहा है।
प्राचार्य ने दी प्रेरणा, पालकों से की अपील
विद्यालय के प्राचार्य विधु शेखर झा ने कहा कि, जब विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक एकजुट होकर कार्य करते हैं, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं रहता। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को घर पर अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करने और किसी भी शैक्षणिक समस्या के समाधान के लिए विद्यालय से संपर्क करने का आग्रह किया।
सुझावों की सूची और विद्यार्थियों का सम्मान
बैठक में पालकों के सुझावों को सूचीबद्ध किया गया, बैठक के पूर्व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम शंकर लाल सिन्हा और तहसीलदार यशोदा तेतरेपा ने आगामी 11 नवंबर को विद्यालय परिसर में आयोजित होने वाले निःशुल्क दस्तावेज शिविर (आधार, आयुष्मान, वय वंदन कार्ड आदि) की जानकारी दी।
उदाहरण बना स्वामी आत्मानंद विद्यालय
‘मिशन 200’ के तहत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोकापाल ने ठोस कदम उठाकर अन्य विद्यालयों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है। शिक्षा के क्षेत्र में यह पहल बस्तर जिले में नई उम्मीदें जगा रही है।