बस्तर की अनुति चमकीं: स्कूली बैडमिंटन के नेशनल स्पर्धा के लिए बनाया स्थान
अनुति तेन्नेटी ने राज्य स्तरीय स्पर्धा में रजत पदक जीता। इसके साथ ही उनका चयन नेशनल के लिए छत्तीसगढ़ की टीम में हुआ है।
बैडमिंटन खिलाड़ी अनुति तेन्नेटी
अनिल सामंत- जगदलपुर। जगदलपुर की उभरती बैडमिंटन खिलाड़ी अनुति तेन्नेटी ने राज्य स्तरीय विद्यालयीन बैडमिंटन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है।
अंबिकापुर में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में उन्होंने अंडर-14 बालिका वर्ग में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय देते हुए छत्तीसगढ़ की अंडर-14 टीम में जगह बनाई है। अब अनुति आगामी दिसंबर माह में मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की स्कूली बैडमिंटन प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगी। बस्तर के लिए यह गौरव का क्षण है कि इस वर्ग में पूरे संभाग से चयनित होने वाली अनुति एकमात्र खिलाड़ी हैं। पिछले पाँच वर्षों से अनुति जगदलपुर में कोच क्रिस क्रिस्टोफर से प्रशिक्षण ले रही हैं।
तीन खिलाड़ी पहले भी खेल चुके हैं नेशनल लेबल पर
कोच क्रिस्टोफर ने बताया कि, अनुति उनकी चौथी ऐसी खिलाड़ी हैं जो राष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगी। इससे पूर्व उनकी तीन अन्य शिष्याएँ भी छत्तीसगढ़ की ओर से नेशनल प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं। उन्होंने बताया कि, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की तैयारी के लिए खिलाड़ियों को दिन में दो बार विशेष सत्रों में प्रशिक्षण दिया जाता है।
संघ के अध्य्क्ष व सचिव ने की सराहना
बस्तर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा और सचिव राजेश त्रिपाठी ने अनुति तेन्नेटी की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कोच क्रिस क्रिस्टोफर को भी बधाई दी। दोनों ने कहा कि खिलाड़ियों की मेहनत के साथ कोच का समर्पण ही ऐसे गौरवपूर्ण परिणामों का आधार बनता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अनुति राष्ट्रीय स्तर पर भी छत्तीसगढ़ और बस्तर का नाम रोशन करेंगी।
बस्तर की बेटी की बड़ी उड़ान
राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाली अनुति तेन्नेटी ने बस्तर का मान बढ़ाया है। न सिर्फ उन्होंने अपने प्रदर्शन से राज्य टीम में जगह बनाई, बल्कि यह भी साबित किया कि प्रतिभा किसी संसाधन की मोहताज नहीं होती। अब पूरा बस्तर उनके राष्ट्रीय प्रदर्शन की प्रतीक्षा कर रहा है, जहाँ वे छत्तीसगढ़ की बैडमिंटन टीम की नई पहचान बनेंगी।