पुलिया कमजोर, चार साल से बंद है रास्ता: कई गांवों के ग्रामीणों ने NH-53 कर दिया जाम, प्रशासन को छूटे पसीने

बसना में पुल और सड़क निर्माण को लेकर आधा दर्जन गांवों के हजारों ग्रामीण, स्कूली बच्चे, महिलाएं और बुजुर्गों ने NH-53 पर चक्का जाम किया है।

Updated On 2025-11-15 14:35:00 IST

ग्रामीणों ने किया चक्का जाम 

मनहरण सोनवानी- बसना। छत्तीसगढ़ के बसना में पुल और सड़क निर्माण को लेकर आधा दर्जन गांवों के हजारों ग्रामीण, स्कूली बच्चे, महिलाएं और बुजुर्गों ने NH-53 पर चक्का जाम किया है। वर्ष 2005 में बना कुड़ेकेल पुल घटिया निर्माण के कारण जर्जर होने की वजह से 2021 से बंद है। जिसकी वजह से ग्रामीणों को 15- 20 किलोमीटर चक्कर लगाना पड़ता है। वहीं मौके पर जिला प्रशासन अपने दल- बल के साथ मौजूद है।

ग्रामीणों का कहना है कि, वर्ष 2005 में बना कुड़ेकेल पुल घटिया निर्माण के कारण जर्जर हो चुका है और 2021 से बंद है. जिससे लोगों को 15–20 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है। पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के द्वारा वर्ष 2023 में 489.78 लाख की स्वीकृति और विधायक के छह माह में निर्माण शुरू करने के वादे के बावजूद काम शुरू नहीं हुआ। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि, जब तक ठोस आश्वासन नहीं दिया जाएगा, तब तक चक्का जाम जारी रहेगा। 

ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक और प्रशासन पर जताया रोष
ग्राम कुड़ेकेल, परसकोल, बिछिया, पोटापारा, मूढ़पाहर, जमड़ी, अरेकेल के ग्रामीण आज चक्का जाम करने पहुँचे। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक सहित शासन प्रशासन पर रोष व्यक्त किया। 

जशपुर में परिजनों ने किया चक्का जाम
जशपुर जिले में जमीन विवाद को लेकर दो लोगों की मौत के बाद शुक्रवार को शहर में तनाव की स्थिति बन गई। मृतक चोकरो यादव के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिविल अस्पताल के सामने लाश रखकर चक्का जाम कर दिया। परिजनों का आरोप था कि, मृतक के भाई गोवर्धन यादव की नामजद शिकायत दर्ज होने के बाद भी 18 घंटे बीत जाने तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे गुस्साए परिजनों और समाज के लोगों ने सड़क पर लाश रखकर विरोध शुरू कर दिया।

Tags:    

Similar News