ज्वेलर्स डकैती कांड में कोर्ट का बड़ा फैसला: बुकिया गैंग के 5 आरोपियों को आजीवन कारावास, दिनदहाड़े लूटे थे 2 करोड़ से अधिक के गहने

बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में हुई बहुचर्चित राजेश ज्वेलर्स 2024 डकैती कांड पर अदालत ने 5 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

Updated On 2025-11-12 10:34:00 IST

इन 5 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा

कृष्ण कुमार यादव- बलरामपुर। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में साल 2024 में हुई बहुचर्चित राजेश ज्वेलर्स डकैती कांड पर आखिरकार न्याय की गूंज सुनाई दी है। जिले की सबसे बड़ी सनसनीखेज वारदात मानी जाने वाली इस घटना में जिला एवं सत्र न्यायालय ने बुधवार को बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने डकैती में शामिल कुख्यात बुकिया गैंग के पांचों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

मिली जानकारी के अनुसार, इन पांच आरोपियों में आनंद सोनी, मोनू सोनी, राहुल मेहता, अरविंद कुमार और अंजनी एक्का शामिल है। जिन्होंने दिनदहाड़े कट्टे के दम पर शहर के प्रतिष्ठित राजेश ज्वेलर्स से करीब 2 करोड़ 87 लाख रुपये मूल्य के 5 किलो सोना, 7 किलो चांदी और 7 लाख रुपए नगद की लूट को अंजाम दिया था।


भारी मात्रा में लूट का सामान बरामद
पुलिस ने घटना के बाद विशेष जांच दल (SIT) गठित कर त्वरित कार्रवाई की थी, जिसमें सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में लूट का सामान बरामद किया गया था। लंबे न्यायिक प्रक्रिया के बाद अब अदालत ने इस मामले में दोष सिद्ध होने पर सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाकर मामले का पटाक्षेप कर दिया।

भैयाथान रोड में ज्वेलर्स शॉप पर चोरों का धावा
वहीं कुछ सप्ताह पूर्व, सूरजपुर जिले में पुलिस की गश्त और पेट्रोलिंग व्यवस्था की पोल एक बार फिर खुल गई। बीती रात अज्ञात चोरों ने भैयाथान रोड स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों के आभूषण पार कर दिए। चोरों ने शटर में रॉड फंसा कर बड़ी सफाई से वारदात को अंजाम दिया।

वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
बताया जा रहा है कि, दुकान से करीब 5 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हुए हैं। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है। दुकान संचालक दीपक सोनी ने बताया कि, सुबह जब उन्होंने दुकान खोली, तो शटर टूटा हुआ मिला और अंदर से सारा माल गायब था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। फिलहाल, कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News