कांग्रेस का 'संगठन सृजन अभियान': बलौदाबाजार पहुंचे पर्यवेक्षक नवीन रावत, बोले- पार्टी को जमीनी स्तर पर करेंगे मजबूत
'सृजन अभियान' के लिए पर्यवेक्षक नवीन रावत बलौदाबाजार पहुंचे। उन्होंने कहा कि, सृजन अभियान का उद्देश्य कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना है।
बलौदाबाजार पहुंचे पर्यवेक्षक नवीन रावत
कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने अपने संगठन को नए सिरे से मजबूत करने के लिए 'सृजन अभियान' शुरू किया है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं छत्तीसगढ़ सृजन अभियान के पर्यवेक्षक नवीन रावत आज बलौदाबाजार पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, बलौदा बाजार जिला प्रभारी मोहम्मद अकबर, वरिष्ठ नेता गुरुमुख सिंह होरा और पूर्णचंद्र कोकोपढ़ी सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।
जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक एवं प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नवीन राऊत ने कहा कि, सृजन अभियान का उद्देश्य कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना है। हम ऐसे कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देंगे जो जनता से जुड़े हों और पार्टी के सिद्धांतों पर काम करते हों। जिला अध्यक्ष की नियुक्ति में भी कार्यकर्ताओं की राय को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं, इसलिए संगठन में पारदर्शिता और सामूहिक निर्णय की प्रक्रिया को बढ़ावा दिया जा रहा है।
बूथ समितियों के गठन एवं आगामी संगठनात्मक चुनावों को लेकर हुई चर्चा
बैठक में जिला स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक पार्टी संगठन को और मजबूत बनाने, बूथ समितियों के गठन एवं आगामी संगठनात्मक चुनावों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान दोनों पर्यवेक्षकों ने कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से वन टू वन फीडबैक लिया तथा संगठन की स्थिति और जमीनी स्तर पर पार्टी की सक्रियता को लेकर जानकारी प्राप्त की।