जोक नदी किनारे मिला युवक का शव: 30 साल के युवक के दाहिने हाथ पर 'शिव' का बना टैटू, पुलिस कर रही जांच

बलौदाबाजार जिले के कसडोल क्षेत्र में जोक नदी किनारे अज्ञात युवक का शव मिला है। मृतक के दाहिने हाथ पर 'शिव' टैटू बना हुआ है। पुलिस जांच में जुटी है।

Updated On 2025-09-04 15:09:00 IST

जोक नदी के किनारे मिला शव 

कुश अग्रवाल - बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां 30 वर्षीय अज्ञात युवक की जोक नदी के किनारे लाश मिली है। दिन-दहाड़े लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। यह पूरा मामला कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम मोतिमपुर का है।

जानकारी के मुताबिक, कसडोल थाना प्रभारी शशांक सिंह ने बताया कि, देखने से अज्ञात युवक की लाश चार से पांच दिन पुराना लग रहा है। बताया जा रहा है कि, युवक के दाहिने हाथ में शिव लिखा टैटू बना हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि, शव कहीं दूर से बहकर आया है। मामले में कसडोल थाना पुलिस अज्ञात शव की पहचान में जुटी हुई है। पुलिस ने लोगों से अपील किया कि, अगर मृतक के बारे में कुछ जानकरी हो तो स्थानीय थाने को सूचना दें।

सोशल मीडिया की मोहब्बत का दर्दनाक अंत
वहीं प्यार की शुरुआत सोशल मिडिया पर हुई और अंजाम पहुंचा मौत तक। छत्तीसगढ़ के भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धुर्राबंधा में एक नवविवाहित महिला की संदिग्ध मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है। महिला का शव बोरे में बंद अवस्था में शिवनाथ नदी से बरामद हुआ है। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में दहशत और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

इंस्टाग्राम और फेसबुक पर हुई थी मुलाकात
जानकारी के मुताबिक, महिला की मुलाकात इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एक युवक से हुई थी। दोनों के बिच दोस्ती गहरी होते ही प्यार के बाद विवाह भी हो गया। लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद उसकी मौत रहस्य्मय परिस्थितियों में हो गई।

महिला के हाथ पर महादेव लिखा हुआ टैटू
शव बहते हुए बिलासपुर की पुलिस के हाथ लगा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर धुर्राबंधा गांव पहुंच कर जांच शुरू कर दी। मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि, महिला के हाथ पर 'महादेव' लिखा टैटू बना हुआ है। वहीं अज्ञात महिला का शव मिलने से आसपास के गांवों में हड़कंप मच गया है।

Tags:    

Similar News