शांति नगर स्टेडियम में गरबा उत्सव: बरसते पानी में जगमग रोशनी के बीच देर रात तक थिरकते रहे कदम
बलौदाबाजार जिले के वार्ड क्रमांक 11 के शांति नगर स्टेडियम के विशाल मैदान में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने पारंपरिक परिधानों में राज गरबा प्रस्तुत किया।
बरसते पानी में डांडिया का आनंद
कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। नवरात्रि का पर्व आते ही पूरा बलौदाबाजार अंचल माता दुर्गा की भक्ति और श्रद्धा में डूब गया। गांव-शहर की गलियों से लेकर मंदिरों और पंडालों तक हर जगह माता की आराधना की गूंज सुनाई देने लगी। इस भक्ति और उल्लास के बीच पलारी में सिद्धेश्वर युवा मंच द्वारा आयोजित तीन दिवसीय गरबा रास और सुमन नृत्य कार्यक्रम ने पूरे क्षेत्र का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
पहले ही दिन से जब पंडाल के भीतर पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाएं और युवतियां रंग-बिरंगी लाइटों की जगमगाहट के बीच एक साथ कदम मिलातीं, तो पूरा माहौल भक्ति और आनंद से सराबोर हो उठता। ढोल-नगाड़ों और संगीत की धुन पर गोल घेरे में घूमते कदम जैसे मां दुर्गा की आराधना में एकाकार हो जाते।
अलग-अलग थीम पर गरबा
दूसरे दिन का नजारा तो और भी खास रहा। अलग-अलग थीम पर प्रस्तुत किए गए गरबा ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कभी, बंगाल, राजस्थान, गुजरात, की छटा...तो कहीं छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की रंगत। महिलाओं और युवाओं ने अपने परिधानों और नृत्य से यह संदेश दिया कि भारत की विविध संस्कृति एक धागे में पिरोई हुई है।
बारिश में गरबा की धूम
वहीं तीसरे और अंतिम दिन आयोजन का उत्साह चरम पर था। वार्ड क्रमांक 11 के शांति नगर स्टेडियम के विशाल मैदान में बने लगभग दो एकड़ के पंडाल में जब 200 से अधिक प्रतिभागियों ने पारंपरिक परिधानों में राज गरबा प्रस्तुत किया, तो हर कोई झूम उठा। आसमान से बरसते पानी ने मानो उत्सव को और रंगीन बना दिया। बूंदों के बीच भी महिलाएं और युवतियां नृत्य करती रहीं । मानो प्रकृति भी इस भक्ति रस में शामिल हो गई हो। दर्शकों की तालियां और जयकारे लगातार गूंजते रहे।