150 गायों की मौत की उड़ी खबर: दल-बल के साथ अमरा गांव पहुंचे कलेक्टर, मामला निकला फर्जी

बलौदाबाजार जिले के ग्राम अमरा में 150 गायों की मौत की खबर खबर अफवाह निकली। इस मामले में सियासत होने के बाद कलेक्टर ने भी मामले की जांच की।

Updated On 2025-10-29 14:47:00 IST

गौठान में गाय 

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के ग्राम अमरा में 150 गायों की मौत की खबर से मंगलवार को पूरा प्रशासनिक अमला हलकान रहा। सोशल मीडिया पर खबर फैलते ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी इस संबंध में पत्र जारी कर बड़ा मामला बताया।

हालांकि जब हरिभूमि डॉट कॉम की टीम मौके पर पहुंची, तो सच्चाई कुछ और ही निकली। ग्राम अमरा में 150 गायों की मौत की खबर पूरी तरह झूठी अफवाह साबित हुई। गांव के आसपास के निवासियों और चरवाहों ने बताया कि कभी-कभी बीमारी या सड़क दुर्घटना के कारण कुछ गायों की मौत हो जाती है, जिन्हें तालाब किनारे दफना दिया जाता है।

घटनाओं को बढ़ा-चढ़ाकर किया जाता है पेश- ग्राम सचिव
ग्राम सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे होने के कारण कई बार आवारा गायों की दुर्घटनाओं में मौत हो जाती है। इन्हीं घटनाओं को बढ़ा-चढ़ाकर गलत तरीके से पेश किया गया। 

कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर की जांच
कलेक्टर दीपक सोनी ने पशु चिकित्सा अधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों की टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर जांच की। टीम ने खेतों और तालाब किनारे निरीक्षण किया, जहां 150 गायों की सामूहिक मौत जैसी कोई स्थिति नहीं मिली। कुछ पुरानी हड्डियां और अवशेष मिले, जिन्हें मौके पर ही जेसीबी से दफनाया गया। 

अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश- ग्रामीण
ग्रामवासियों ने बताया कि पंचायत स्तर पर आपसी खींचतान के चलते गांव के ही कुछ लोगों ने यह अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।

गायों की सुरक्षा और देखरेख पंचायत स्तर पर की जा रही सुनिश्चित- प्रशासन
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि गायों की सुरक्षा और देखरेख पंचायत स्तर पर सुनिश्चित की जा रही है। चारापानी और चरवाहे की व्यवस्था भी पंचायत के जिम्मे है। अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News