बलौदाबाजार में 'ऑपरेशन निश्चय 2.0': ओडिशा से जुड़ा गांजा सप्लायर सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
बलौदाबाजार पुलिस ने 'ऑपरेशन निश्चय 2.0' के तहत 15.48 किलो गांजा बरामद किया है। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस की गिरफ्त में चारों आरोपी
कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में 'ऑपरेशन निश्चय 2.0' चलाया गया। यह ऑपरेशन रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के मार्गदर्शन में चलाया गया। इस विशेष अभियान का उद्देश्य नशा तस्करी, अवैध शराब कारोबार और असामाजिक तत्वों पर लगाम कसना रहा।
डीएसपी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में जिले में 20 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने एक साथ संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी। अब तक 20 से अधिक स्थानों पर कार्रवाई की जा चुकी है।
उड़ीसा के सोनपुर जिले से आरोपी गिरफ्तार
ऑपरेशन के दौरान लवन थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने उड़ीसा से जुड़े गांजा सप्लायर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक आरोपी की गिरफ्तारी उड़ीसा के सोनपुर जिले से की गई है। आरोपियों के पास से 15.48 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। सभी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, नशे के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश भी की जा रही है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
बलौदाबाजार में 45 जगहों पर पुलिस के छापे
वहीं इस सर्चिंग अभियान में 45 से ज्यादा संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी गई थी। इस दौरान पुलिस ने नशा कारोबारियों, अवैध विक्रेताओं, हथियारबंद आरोपियों और फरार वारंटियों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी मात्रा में गांजा, नशीली दवाइयां और अवैध शराब जब्त की है।
नशे के अवैध कारोबारियों पर गिरी गाज
रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देशन में बलौदाबाजार पुलिस ने शनिवार की तड़के सुबह जिलेभर में 'ऑपरेशन निश्चय 2.0' चलाया। जिले के संदिग्ध ठिकानों पर अलग-अलग पुलिस टीमों ने एक साथ दबिश देकर नशा, अवैध शराब और असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसा है।
20 अलग-अलग टीमों का किया गया गठन
इस अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदा बाजार अभिषेक सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भाटापारा हेमसागर सिदार ने किया। पुलिस ने पूरे जिले में 20 अलग-अलग टीमों का गठन किया था, जिन्होंने तड़के सुबह 4 बजे से अभियान की शुरुआत की।
45 से अधिक स्थानों पर दबिश
पुलिस टीमों ने अब तक 45 से अधिक स्थानों पर दबिश दी है। इस दौरान कई आरोपियों की गिरफ्तारी हुई और बड़ी मात्रा में नशे का सामान तथा अवैध शराब बरामद की गई।
नशे का सामान जब्त
ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 04 आरोपियों को नशे का सामान बेचते हुए गिरफ्तार किया। उनके पास से 15.48 किलोग्राम गांजा, 26 नग नशीला कैप्सूल और 20 नग टैबलेट जब्त किए गए।
अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई
अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 15 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उनके पास से 215 लीटर शराब बरामद की गई।
हथियारबंद आरोपी भी दबोचे
पुलिस ने 03 आरोपियों को धारदार हथियार सहित गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
फरार वारंटी और शांति भंग करने वाले भी चढ़े हत्थे
ऑपरेशन के तहत पुलिस ने फरार आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर 10 स्थायी वारंट तामील किए। इसके अलावा 21 आरोपियों को शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस प्रशासन का सख्त संदेश
जिलेभर में हुई इस कार्रवाई से असामाजिक तत्वों और अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि, नशा कारोबार, अवैध शराब बिक्री, फरार अपराधियों और शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ ऑपरेशन निश्चय 2.0 लगातार जारी रहेगा।