बलौदा बाजार में वार्षिक फायरिंग अभ्यास: एसपी भावना गुप्ता ने साधा सटीक निशाना, हटौद रेंज में 'चांदमारी' का आयोजन
बलौदा बाजार-भाटापारा जिला पुलिस ने सोमवार को शूटिंग का अभ्यास किया। इस दौरान कुल 94 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
शूटिंग रेंज में वार्षिक फायरिंग अभ्यास का आयोजन
कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। बलौदा बाजार पुलिस द्वारा सोमवार, 8 दिसंबर को ग्राम हटौद स्थित शूटिंग रेंज में वार्षिक फायरिंग अभ्यास का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता स्वयं मौजूद रहीं और उन्होंने एके-47, इंसास, एसएलआर एवं 9 एमएम पिस्टल जैसे आधुनिक हथियारों से फायरिंग कर टारगेट पर सटीक निशाना साधा।
वार्षिक चांदमारी कार्यक्रम पुलिस बल की फायरिंग दक्षता और हथियार संचालन कौशल को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से हर वर्ष आयोजित किया जाता है। इस दौरान एसपी भावना गुप्ता ने कहा कि फायरिंग रिहर्सल पुलिसकर्मियों की निपुणता का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो उन्हें आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार करता है। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने पिस्टल, इंसास और एसएलआर से फिगर-11 और 4x4 टारगेट पर सटीक फायरिंग का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने भी 9 एमएम पिस्टल, एसएलआर और इंसास से फायरिंग कर अपनी निशानेबाजी दिखाई।
94 पुलिस अफसरों- कर्मियों ने लिया हिस्सा
फायरिंग अभ्यास में उप पुलिस अधीक्षक निधि नाग, कौशल किशोर वासनिक, अपूर्वा क्षत्रीय, राजेश श्रीवास्तव, अमृत कुजूर सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे और सभी ने फायरिंग कर टारगेट पर अपनी पकड़ मजबूत की। वार्षिक चांदमारी कार्यक्रम में कुल 94 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।