जेल में मोबाइल मिलने से मचा हड़कंप: बालोद में सुपारी कांड से जुड़ा बड़ा खुलासा, 7 से अधिक आरोपी गिरफ्तार
बालोद जिला जेल में जांच के दौरान मोबाइल मिलने से हड़कंप मच गया। खुलासा हुआ कि, जेल में बंद आरोपी ने ही हमर राज पार्टी के जिलाध्यक्ष पर हमले की साजिश रची थी।
बालोद जिला जेल
राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के जेल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। जहां जांच के दौरान जेल के भीतर से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। खुलासे के बाद जेल प्रशासन से लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। साइबर सेल और बालोद पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मोबाइल जब्त कर लिया और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, यह मामला हमर राज पार्टी के जिलाध्यक्ष की कार जलाने की साजिश से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मुकेश निर्मलकर को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था। पूछताछ के दौरान मुकेश ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि, जेल के भीतर मोबाइल का इस्तेमाल किया जा रहा था। जांच में सामने आया कि, मुकेश, जेल में बंद आरोपी अश्विनी डड़सेना का सहयोगी था।
जेल के अंदर से ही रची गई थी साजिश
बताया जा रहा है कि, धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद अश्विनी डड़सेना ने ही जेल के अंदर से साजिश रचते हुए हमर राज पार्टी के जिलाध्यक्ष को सुपारी देकर हत्या कराने की योजना बनाई थी। 1 दिसंबर को आरोपी जिलाध्यक्ष की हत्या करने पहुंचे थे, लेकिन नाकाम रहने पर उन्होंने उनकी कार को आग के हवाले कर दिया। इस गंभीर मामले में पुलिस अब तक मास्टरमाइंड अश्विनी डड़सेना सहित 7 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।