अमेरा कोल खदान के पास तनाव बढ़ा: एक्सटेंशन का विरोध कर रहे ग्रामीण हुए उग्र, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े

अंबिकापुर खदान में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई। ग्रामीणों ने चलाए डंडे और पत्थर जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-12-03 16:19:00 IST

अमेरा कोल खदान एक्सटेंशन विरोध प्रदर्शन में लोग घायल

संतोष कश्यप - अंबिकापुर। अमेरा कोल एक्सटेंशन खदान को लेकर जारी विवाद मंगलवार को हिंसक मोड़ ले लिया। कोल खदान विस्तार का विरोध कर रहे ग्रामीण अचानक उग्र हो गए और हथियारनुमा लाठी-डंडों, गुलेल और कुल्हाड़ियों के साथ पुलिस बल पर हमला बोल दिया। स्थिति एक समय पूरी तरह नियंत्रण से बाहर हो गई।

ग्रामीणों ने पुलिस पर बोला हमला- 40 पुलिसकर्मी घायल
पुलिस प्रशासन के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने अचानक हमला करते हुए जवानों पर पथराव और डंडों से प्रहार कर दिया, जिससे करीब 40 पुलिसकर्मी घायल हो गए। भिड़ंत में कई आंदोलनरत ग्रामीण भी जख्मी हुए हैं, जबकि कुछ पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि ग्रामीण लंबे समय से खदान विस्तार का विरोध कर रहे थे, लेकिन आज हालात अचानक असामान्य रूप से बिगड़ गए और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।


आंसू गैस के धुएं के बीच पुलिस-ग्रामीण आमने-सामने
SECL की अमेरा कोल खदान में तनाव अचानक तब बढ़ गया, जब आंदोलन कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में लाठीचार्ज किया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आँसू गैस के गोले छोड़े। विवाद के दौरान कई पुलिसकर्मी और ग्रामीण घायल हो गए जिस तनावपूर्ण माहौल में पुलिस ने आँसू गैस छोड़कर प्रदर्शनकारियों को पीछे खदेड़ दिया।

ADM और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद
घटना की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (ADM) और कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वे लगातार स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और ग्रामीणों को शांत करने के प्रयास जारी हैं।

कोल खदान विस्तार क्यों बना विवाद का कारण?
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि खदान विस्तार से उनकी खेती की जमीन, जलस्रोत और गांव की सुरक्षा गंभीर रूप से प्रभावित होगी। वहीं प्रशासन का कहना है कि परियोजना से रोजगार और विकास के नए अवसर बढ़ेंगे, साथ ही प्रभावित परिवारों को मुआवजा और पुनर्वास की योजनाएँ भी प्रदान की जाएँगी।

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में लाने की कोशिशें जारी
अमेरा कोल माइंस क्षेत्र में तनाव बरकरार है। पुलिस लगातार गश्त कर रही है और एहतियातन इलाके को आंशिक रूप से बंद कर दिया गया है। वहीं ग्रामीणों और प्रशासन के बीच बातचीत फिर से शुरू कराने के प्रयास जारी हैं।

Tags:    

Similar News