बिहार चुनाव 2025: तेजस्वी यादव की राह हुई और कठिन, राघोपुर के दिग्गज नेता ने थामा भाजपा का दामन, कौन मारेगा बाजी?

राघोपुर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी राकेश रौशन ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि राकेश रौशन के आने से राघोपुर में एनडीए मजबूत हुआ है और तेजस्वी यादव को हराने का संकल्प और प्रबल हुआ है।

Updated On 2025-11-01 16:56:00 IST

Raghopur Assembly election

Raghopur Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राघोपुर सीट पर राजनीतिक समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं। शनिवार, 1 नवंबर को राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके राकेश रौशन ने अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ग्रहण की।

भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित मिलन समारोह के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि “राघोपुर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को हराना एनडीए का संकल्प है।” उन्होंने कहा कि राकेश रौशन के पार्टी में शामिल होने से राघोपुर में एनडीए की स्थिति और मजबूत हो गई है।

जायसवाल ने बताया कि राकेश रौशन का राजनीतिक अनुभव व्यापक रहा है। उनकी मां ने साल 2000 में राघोपुर से चुनाव लड़ा था। इसके बाद राकेश रौशन ने जदयू से चुनाव लड़कर करीब 46,900 वोट हासिल किए थे। वर्ष 2020 में उन्होंने लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और 25,000 वोट प्राप्त किए।

तिरहुत स्नातक से भी चुनाव लड़ चुके हैं रौशन

इतना ही नहीं, राकेश रौशन तिरहुत स्नातक क्षेत्र से भी चुनाव लड़ चुके हैं और वहां भी उन्हें अच्छा समर्थन मिला था। जायसवाल ने कहा, “राकेश रौशन की सर्वसमाज में मजबूत पकड़ है, और उनके भाजपा में आने से एनडीए की राघोपुर सीट पर बड़ी जीत तय है।”

बता दें कि इस बार राघोपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार सतीश कुमार यादव एनडीए की ओर से मैदान में हैं। जबकि महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में चुनाव से ठीक पहले राकेश रौशन का भाजपा में शामिल होना तेजस्वी के लिए बड़ा झटका हो सकता है। देखना होगा कि क्या तेजस्वी एक बार फिर से राघोपुर का विधायक बन पाते हैं या नहीं।

बताया गया कि राकेश रौशन जल्द ही चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।

Tags:    

Similar News