बिहार क्राइम: नालंदा में अपराधी बेखौफ, PMCH की सीनियर नर्स की गोली मारकर हत्या
बिहार के नालंदा में पटना मेडिकल कॉलेज की नर्स सुशीला देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनका सिर्फ 4 महीना कार्यकाल बचा था।
नालंदा में अपराधी बेखौफ, PMCH की सीनियर नर्स की गोली मारकर हत्या
Patna Nurse Murder: बिहार के नालंदा जिले में शनिवार (12 जुलाई) शाम को दर्दनाक घटना सामने आई। यहां पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (PMCH) की सीनियर नर्स सुशीला देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सिर्फ 4 महीना उनका कार्यकाल बचा था।वह खेत देखने गईं थी, तभी अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी।
सदर डीएसपी संजय जायसवाल ने बताया, घटना 11.30 बजे के करीब है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। डॉग स्क्वॉड को बुलाकर जांच कराई जा रही है।
डीएसपी ने क्या कहा?
मृतका के बेटे ने पुलिस को बताया कि परिवारिक ज़मीन विवाद चल रहा है। विरोधी पक्ष ने हत्या कराई है। डीएसपी संजय जायसवाल ने इस पर कहा, घटना की हर पहलू से जांच कर रहे हैं। हत्या के पीछे कोई निजी रंजिश या पारिवारिक विवाद प्रमुख कारण हो सकता है।
चचेरे भाई नीलेश समेत 4 पर FIR
सुशीला देवी के बेटे ने चचेरे भाई नीलेश कुमार समेत 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। बताया कि साढ़े चार बीघा जमीन को विवाद चल रहा है। शनिवार सुबह धान की रोपनी चल रही थी, जिसे देखने के लिए वह गईं थीं। तभी पहले से घात लगाए बैठे बदमाश ने सिर में पिस्तौल सटाकर गोली मार दी।