लालू यादव पर सम्राट चौधरी का सियासी हमला: कहा-CM बने तो चारा खा गए, रेलमंत्री बने तो नौकरी, परिवार के नाम लिखवाई जमीन
ED ने जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव पर आरोप तय किया है। इस पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, वह CM बने तो चारा खा गए और रेलमंत्री बने नौकरी
Samrat Chaudhary political attack on Lalu Yadav: बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद भी सियासी घमासान जारी है। पक्ष-विपक्ष के नेता एक दूसरे पर आक्रामक दिख रहे हैं। बिहार BJP के अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मंगलवार को राजद प्रमुख लालू यादव के खिलाफ बड़ा सियासी हमला बोला। कहा, लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री बने तो गायों का चारा खा गए और रेलमंत्री बने बच्चों की नौकरी खा गए । पूरे बिहार में हजारों बच्चे हैं, जिनकी जमीन लालू यादव और इनके परिवार ने अपने नाम लिखवाने का काम किया है।
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "...1997 में किसकी सरकार थी? लालू प्रसाद जब मुख्यमंत्री रहे तो चारा खा गए और जब रेल मंत्री बने तो बच्चों की नौकरी खा गए... पूरे बिहार में हजारो बच्चे हैं जिनकी जमीन लालू यादव और इनके परिवार ने लिखवाने का काम किया है..." pic.twitter.com/ULq2b6U8ii
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2024
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED के सामने पेश होने पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "ED बेकार में बोलते हैं आप। आपको सही शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए। भाजपा, मोदी, अमित शाह, ऐसे बोलिए तो मुझे भी मजा आएगा और उन्हें भी मजा… pic.twitter.com/vnG3AgObqk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2024