मोकामा हत्याकांड: चुनाव आयोग का सख्त एक्शन; पटना ग्रामीण एसपी समेत चार अधिकारी हटाए गए, जानें पूरा मामला
बिहार के मोकामा हत्याकांड मामले में चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाते हुए पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिंह समेत चार अधिकारियों को हटा दिया है। जन सुराज समर्थक दूलार चंद यादव की हत्या के बाद आयोग ने निष्पक्ष चुनाव के लिए यह कार्रवाई की है।
Dularchand yadav murder case
Bihar Electios 2025: बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज पार्टी के समर्थक दूलार चंद यादव की हत्या के बाद चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाया है। आयोग ने निष्पक्ष और हिंसा-मुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के लिए चार वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।
क्या है मोकामा हत्याकांड का मामला?
30 अक्टूबर 2025 को जन सुराज उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के रोडशो के दौरान समर्थक दूलारचंद यादव की हत्या कर दी गई थी। 31 अक्टूबर को तीन डॉक्टरों के बोर्ड ने पोस्टमॉर्टम किया। रिपोर्ट के मुताबिक, मौत का कारण गोली नहीं बल्कि गाड़ी से कुचलने और गंभीर मारपीट था।
चुनाव आयोग की कार्रवाई
1 नवंबर को चुनाव आयोग ने चार अधिकारियों पर कार्रवाई की:
- पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिंह – स्थानांतरण आदेश जारी
- बाढ़ एसडीओ चंदन कुमार – पद से हटाए गए, अनुशासनात्मक कार्रवाई
- एसडीपीओ बरह-1 राकेश कुमार – पद से हटाए गए
- एसडीपीओ बरह-2 अभिषेक सिंह – निलंबित
नए अधिकारियों की नियुक्ति
- बाढ़ एसडीओ: आशीष कुमार (आईएएस, 2022 बैच)
- एसडीपीओ बरह-1: आनंद कुमार सिंह (डीएसपी, सीआईडी)
- एसडीपीओ बरह-2: आयुष श्रीवास्तव (डीएसपी, एटीएस)
पहले भी हुई थी कार्रवाई
मोकामा हत्याकांड के बाद दो थानाध्यक्षों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। आयोग का कहना है कि किसी भी सूरत में चुनावी हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।