बिहार चुनाव 2025: सीएम नीतीश का तेजस्वी पर बड़ा हमला, बोले- 15 साल सरकार में रहे, लेकिन कुछ नहीं किया; सिर्फ खजाना लूटा

बिहार चुनाव 2025 में सीएम नीतीश कुमार ने महागठबंधन और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। ‘तेजस्वी प्रण’ घोषणापत्र के बाद उन्होंने कहा कि विपक्ष ने 15 साल सत्ता में रहकर सिर्फ बिहार को लूटा और युवाओं को गुमराह किया।

Updated On 2025-10-28 18:48:00 IST

CM नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक बयानबाजी तेज होती जा रही है। मंगलवार को महागठबंधन के 'तेजस्वी प्रण' घोषणापत्र के जारी होते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ लोग युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार के नाम पर झूठे वादे कर रहे हैं।

नीतीश कुमार ने कहा, ''ये वही लोग हैं जो 15 साल तक सत्ता में रहे, लेकिन उन्होंने बिहार को लूटा और युवाओं के हित में कुछ नहीं किया। हमारी सरकार ने जितना कहा, उतना किया है और आगे भी काम हम ही करेंगे।''

2005 से पहले अंधकार में था बिहार: नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार ने अपने बयान में कहा कि 2005 से पहले बिहार अशिक्षा, बेरोजगारी और पलायन की मार झेल रहा था। युवाओं को शिक्षा के लिए राज्य से बाहर जाना पड़ता था और उन्हें बिहारी होने के नाम पर अपमान झेलना पड़ता था।

उन्होंने बताया कि उस वक्त सरकारी नौकरियों की वैकेंसी नहीं निकलती थी, और अगर निकलती भी थी तो सत्ता के संरक्षण में नौकरियां बिकती थीं। नीतीश ने कहा, ''हमने उस व्यवस्था को सुधारा। अब हर महीने वेतन समय पर मिलता है, कामकाज पारदर्शी है और नौकरियों में ईमानदारी आई है।''

महागठबंधन का घोषणापत्र जारी

मंगलवार को महागठबंधन ने बिहार चुनाव के लिए अपना संयुक्त घोषणापत्र जारी किया, जिसे ‘तेजस्वी प्रण’ नाम दिया गया है। इस दौरान तेजस्वी यादव, पवन खेड़ा, मुकेश सहनी, और दीपांकर भट्टाचार्य मौजूद रहे।

तेजस्वी यादव ने कहा, ''यह दलों और दिलों का प्रण है। हमने जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।''

घोषणापत्र में वादा किया गया है कि सरकार बनने के 20 दिन के भीतर हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का विधेयक लाया जाएगा।

Tags:    

Similar News