'बिहार का तेजस्वी प्रण': युवाओं से महिलाओं तक, जानिए महागठबंधन घोषणापत्र की 10 बड़ी बातें

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन ने अपना घोषणापत्र ‘बिहार का तेजस्‍वी प्रण’ जारी किया। इसमें हर परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी, ₹500 में गैस सिलेंडर और शराबबंदी कानून की समीक्षा जैसे कई वादे शामिल हैं।

Updated On 2025-10-28 21:28:00 IST

Mahagathbandhan manifesto

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले महागठबंधन (Mahagathbandhan) ने शुक्रवार को अपना साझा घोषणापत्र जारी किया, जिसका नाम रखा गया है ‘बिहार का तेजस्‍वी प्रण’ (Bihar Ka Tejashwi Pran)। इस घोषणापत्र में युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सम्मान और आम जनता को राहत देने वाले कई लुभावने वादे किए गए हैं।

राजद नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस के पवन खेड़ा, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी और वाम दलों के प्रतिनिधि घोषणापत्र जारी करने के मौके पर मंच पर मौजूद रहे। तेजस्वी यादव ने कहा, “यह सिर्फ घोषणापत्र नहीं, बिहार की जनता का प्रण है। हमारा लक्ष्य है – बेरोजगारी, पलायन और भ्रष्टाचार से बिहार को मुक्त कराना।”

पवन खेड़ा ने कहा कि यह मैनिफेस्टो दिखाता है कि बिहार के भविष्य को लेकर कौन गंभीर है। उन्होंने मैनिफेस्टो कमेटी को बधाई देते हुए कहा कि यह दस्तावेज बिहार के पुनर्निर्माण की रूपरेखा है।

घोषणापत्र की प्रमुख बातें

  • हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का अधिनियम 20 दिनों में लाया जाएगा।
  • 20 महीनों के भीतर रोजगार देने की प्रक्रिया शुरू होगी।
  • गरीब परिवारों को ₹500 में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा।
  • शराबबंदी कानून की समीक्षा की जाएगी।
  • जीविका दीदियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिलेगा।
  • पुरानी पेंशन योजना (OPS) फिर से लागू की जाएगी।
  • मनरेगा मजदूरी ₹255 से बढ़ाकर ₹300 प्रतिदिन की जाएगी।
  • वक्फ कानून पर रोक लगाने का प्रस्ताव।
  • आइटी पार्क, एसईजेड, डेयरी व कृषि आधारित उद्योग की नई नीति बनेगी।
  • स्वास्थ्य सेवा और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में निवेश बढ़ाने का वादा।

तेजस्वी यादव का बयान

तेजस्वी यादव ने कहा, ''यह घोषणापत्र केवल वादों का पुलिंदा नहीं, बल्कि बिहार के सुनहरे भविष्य की रूपरेखा है। हम हर युवा को अवसर और हर परिवार को सम्मान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।''

Tags:    

Similar News