भाजपा प्रत्याशी छोटी कुमारी की बायोग्राफी: एक क्लिक में जानिए उम्र शिक्षा परिवार संपत्ति और राजनीतिक सफर

बीजेपी की छपरा प्रत्याशी छोटी कुमारी एक 35 वर्षीय स्थानीय नेता और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष हैं। 12वीं पास यह नेता, जिनका पेशा समाज सेवा है, लगभग 1.41 करोड़ की संपत्ति रखती हैं और उन पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।

Updated On 2025-11-02 07:43:00 IST

छोटी कुमारी का संगठनात्मक अनुभव पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष के रूप में है।

जीवन परिचय (छोटी कुमारी ): बिहार विधानसभा 2025 में छपरा विधानसभा सीट हॉट सीट बनी हुई है और इस सीट से भाजपा की प्रत्याशी छोटी कुमारी हैं। छपरा विधानसभा सीट सारण जिले का मुख्यालय होने के कारण बिहार की राजनीति में हमेशा से महत्वपूर्ण रही है। यह सीट वैश्य, यादव और मुस्लिम मतदाताओं के निर्णायक मिश्रण के कारण चर्चा में रहती है।


बीजेपी का गढ़ माने जाने वाली इस सीट पर 2025 के चुनाव में बड़ी हलचल है। बीजेपी ने यहां वर्तमान विधायक का टिकट काटकर स्थानीय नेता छोटी कुमारी को उतारा है। मुकाबले को रोमांचक बनाते हुए, राष्ट्रीय जनता दल ने भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को मैदान में उतार दिया है। इससे यह लड़ाई जमीनी अनुभव बनाम स्टारडम की हो गई है। इसके अलावा, बीजेपी की बागी उम्मीदवार राखी गुप्ता ने निर्दलीय उतरकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। इस सीट पर परिणाम न सिर्फ सारण, बल्कि पूरे मिथिलांचल के सियासी मिजाज को प्रभावित कर सकता है।

प्रारंभिक जीवन, शिक्षा और पारिवारिक पृष्ठभूमि

​छोटी कुमारी का जन्म वर्ष 1990 में हुआ था और 2025 के चुनावों के अनुसार उनकी आयु 35 वर्ष है। इलेक्शन कमीशन को दिए गए हलफनामे के अनुसार, उन्होंने वर्ष 2009 में एम.एल. कॉलेज मरार दीघरा परसा से इंटरमीडिएट की शिक्षा पूरी की। उनके पति का नाम धर्मेंद्र कुमार साह है, जो स्वयं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जिला कमेटी में महामंत्री के रूप में सक्रिय हैं। पारिवारिक रूप से वह बनिया उपजाति से आती हैं।

उनका निवास स्थान गांव पोस्ट-भगवानपुर, थाना-परसा, जिला-सारण है। हलफनामे में उनका स्वयं का पेशा समाज सेवा दर्ज है, जबकि उनके पति का पेशा कृषि है, जो ग्रामीण पृष्ठभूमि और सामाजिक जुड़ाव को दर्शाता है।



राजनीतिक कैरियर और संगठनात्मक अनुभव

​छोटी कुमारी का राजनीतिक करियर ज़मीनी स्तर से शुरू हुआ है। राजनीति में प्रवेश करने से पहले ही उन्होंने खुद को समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रखा, जैसा कि उनके हलफनामे के पेशे से भी स्पष्ट है। उनका संगठनात्मक अनुभव पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष के रूप में है, बीजेपी ने 2025 के विधानसभा चुनाव में निवर्तमान विधायक डॉ. सी.एन. गुप्ता का टिकट काटकर छोटी कुमारी पर भरोसा जताया, जो पार्टी के युवा और महिला नेतृत्व को बढ़ावा देने की रणनीति को दिखाता है।

उनके नाम को छपरा सीट पर पार्टी का गढ़ बचाए रखने के लिए एक मजबूत स्थानीय और महिला कार्ड माना जा रहा है।



चुनावी हलफनामे में दिए गए संपत्ति का विवरण

 छोटी कुमारी की हलफनामे के अनुसार, उनकी और उनके पति की कुल संपत्ति लगभग 1.41 करोड़ है। चल संपत्ति, जिसमें नकद, बैंक जमा और आभूषण शामिल हैं, का मूल्य लगभग ₹35.44 लाख है। इसमें 100 ग्राम सोना भी शामिल है, जिसका मूल्य लगभग ₹10 लाख है। उनकी अचल संपत्ति का वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 81 लाख है। वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए उनकी स्वयं की आय 6.63 लाख से अधिक दर्ज की गई है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हलफनामे के अनुसार उन पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है, और उनके ऊपर कोई देनदारी भी नहीं है।

छपरा विधानसभा चुनाव का समीकरण

​छपरा विधानसभा सीट पर छोटी कुमारी का नामांकन बीजेपी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि यह सीट अब आरजेडी के उम्मीदवार और भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के मैदान में उतरने से अत्यधिक 'हॉट' हो गई है। छोटी कुमारी अपने अनुभव और स्थानीय सामाजिक समीकरण (बनिया/वैश्य समुदाय) पर भरोसा कर रही हैं, जबकि उनका मुकाबला खेसारी लाल के 'स्टारडम' और आरजेडी के MY बेस से है।

इसके अलावा, बीजेपी के बागी उम्मीदवार राखी गुप्ता की उपस्थिति से बीजेपी के पारंपरिक वोटों का विभाजन होने का खतरा है, जिसने इस सीट के मुकाबले को बेहद त्रिकोणीय और रोमांचक बना दिया है। छोटी कुमारी का संघर्ष केवल विरोधियों से नहीं, बल्कि पार्टी के भीतर से उठ रही बगावत को शांत करने का भी है।

बीजेपी ने जीता था पिछला चुनाव

बता दें कि साल 2020 के चुनाव में छपरा विधानसभा सीट पर बीजेपी के डॉ. सीएन गुप्ता को 75,710 वोट मिले थे। जबकि, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के रणधीर कुमार सिंह को 68,939 वोट मिले थे।

Tags:    

Similar News