लियोनेल मेसी का वनतारा दौरा: अनंत अंबानी संग की पूजा-अर्चना, बाघ-हाथियों के बीच बिताया समय, देखें तस्वीरें
Lionel Messi India Visit में अनंत अंबानी के वन्यजीव संरक्षण केंद्र Vantara पहुंचे। यहां मेसी ने हिंदू परंपराओं में हिस्सा लिया, बाघ–हाथियों से मिले और एनिमल वेलफेयर के वैश्विक मॉडल को करीब से देखा। देखें फोटो फीचर
Lionel Messi Vantara Visit
Messi Vantara Visit: फुटबॉल जगत के दिग्गज लियोनेल मेसी ने भारत दौरे के दौरान अनंत अंबानी द्वारा स्थापित वन्यजीव संरक्षण केंद्र 'वनतारा' का दौरा किया। यहां भारतीय परंपराएं और आधुनिक वैज्ञानिक संरक्षण मॉडल एक साथ नजर आए। वनतारा में मेसी का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया। फूलों की वर्षा, लोक संगीत और आरती के साथ उनका अभिनंदन हुआ। मेसी ने अंबे माता पूजा, गणेश पूजा, हनुमान पूजा और शिव अभिषेक में भाग लिया और विश्व शांति की कामना की।
इस खास दौरे में मेसी के साथ लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डे पॉल भी मौजूद रहे। तीनों खिलाड़ियों ने भारतीय संस्कृति को करीब से महसूस किया और संरक्षण से जुड़े प्रयासों की सराहना की।
बिग कैट केयर सेंटर में मेसी ने शेर, तेंदुए और बाघों को बेहद करीब से देखा। प्राकृतिक माहौल में रह रहे ये जानवर मेसी की मौजूदगी से उत्सुक नजर आए, जिसने इस पल को बेहद खास बना दिया।
दौरे का सबसे भावुक पल तब आया, जब मेसी ने रेस्क्यू किए गए हाथी के बच्चे मणिकलाल के साथ फुटबॉल खेला। खेल की भाषा ने इंसान और जानवर के बीच अनोखा रिश्ता दिखाया।
अनंत अंबानी और राधिका अंबानी ने मेसी के सम्मान में एक शेर के शावक का नाम 'लियोनेल' रखा। यह पल संरक्षण और प्रेरणा का प्रतीक बन गया।
मेसी ने वनतारा के अत्याधुनिक मल्टी-स्पेशियलिटी वाइल्डलाइफ हॉस्पिटल का भी दौरा किया। यहां चल रही लाइव मेडिकल और सर्जिकल प्रक्रियाओं को देखकर उन्होंने टीम की जमकर तारीफ की।
मेसी ने भारत में वन्यजीव संरक्षण के लिए हो रहे प्रयासों और प्रधानमंत्री के विजन की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि वनतारा जैसा मॉडल दुनिया के लिए प्रेरणा है।
मेसी ने क्या कहा?
मेसी ने स्पेनिश में कहा, ''वनतारा का काम बेहद खूबसूरत है। जानवरों की देखभाल, उनका सम्मान और संरक्षण दिल को छू लेने वाला है। यह अनुभव हमेशा याद रहेगा और हम दोबारा जरूर आएंगे।''
परंपराओं के साथ हुआ समापन
दौरे के अंत में नारियल उत्सर्ग और मटका फोड़ की रस्म हुई। शांति और कल्याण के मंत्रों के साथ मेसी का यह यादगार भारतीय अनुभव पूरा हुआ।