डायमंड लीग 2025: नीरज चोपड़ा आज सीजन की करेंगे शुरुआत, 90 मीटर की बाधा कर पाएंगे पार? जानें कब-कहां देख पाएंगे इवेंट

Neeraj Chopra doha diamond league: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा आज रात दोहा डायमंड लीग 2025 में सीज़न का पहला मुकाबला खेलेंगे। इस बार वो नए कोच जान जेलेज़नी के साथ 90 मीटर की बाधा पार करने की कोशिश करेंगे।

Updated On 2025-05-16 12:30:00 IST
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा दोहा डायमंड लीग के जरिए सीजन की शुरुआत करेंगे। 

Neeraj Chopra doha diamond leagueNeeraj Chopra: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा आज रात दोहा डायमंड लीग 2025 में सीज़न का पहला मुकाबला खेलेंगे। इस बार वो नए कोच जान जेलेज़नी के साथ 90 मीटर की बाधा पार करने की कोशिश करेंगे।: भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा आज रात (16 मई, शुक्रवार) दोहा डायमंड लीग 2025 में अपना सीज़न शुरू करने जा रहे। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और मौजूदा विश्व चैंपियन नीरज की निगाहें इस मुकाबले में न केवल जीत पर होंगी, बल्कि वो 90 मीटर का जादुई आंकड़ा भी पार करने की कोशिश करेंगे। इस सीज़न में नीरज पहली बार तीन बार के ओलंपिक चैंपियन जान जेलेज़नी के मार्गदर्शन में खेलते नजर आएंगे।

जेलेज़नी खुद दुनिया के सबसे बेहतरीन भाला फेंक खिलाड़ियों में गिने जाते हैं और उनके पास वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। इससे पहले, नीरज ने डॉ. क्लाउस बार्टोनिएट्ज़ के साथ शानदार चार साल बिताए, जिनके साथ उन्होंने टोक्यो ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल जीता था।

दोहा में दिग्गजों से टक्कर होगी
नीरज को दोहा में मुश्किल चुनौती मिलेगी क्योंकि यहां दिग्गज एथलीट्स से उनका सामना होगा। मुकाबले में मौजूद प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल हैं:

  1. एंडरसन पीटर्स (ग्रेनेडा)-दो बार के वर्ल्ड चैंपियन और पेरिस ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट
  2. याकुब वाडलेजच (चेक गणराज्य)- 2024 में दोहा डायमंड लीग के विजेता
  3. जूलियन वेबर और मैक्स डेहनिंग (जर्मनी)
  4. जूलियस येगो (केन्या)
  5. रोडरिक देन (जापान)

पाकिस्तान के स्टार और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम इस इवेंट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, क्योंकि वो कोरिया में होने वाली एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारी में जुटे हैं।

भारत के अन्य खिलाड़ी भी एक्शन में
नीरज के अलावा एशियन गेम्स सिल्वर मेडलिस्ट किशोर कुमार जेना भी दोहा डायमंड लीग में उतरेंगे। वहीं, गुलवीर सिंह पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ में भाग लेंगे और पारुल चौधरी महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज में अपना दम दिखाएंगी।

कब और कहां देखें नीरज का मुकाबला?

  • मौका: दोहा डायमंड लीग 2025
  • दिन: शुक्रवार, 16 मई
  • समय: रात 10:13 बजे (भारतीय समय अनुसार)
  • लाइव स्ट्रीमिंग: Wanda Diamond League के यू-ट्यूब और फेसबुक चैनल पर मुफ्त में देख सकते हैं
  • दोहा में आज रात भारत को एक और ऐतिहासिक पल का इंतजार है। नीरज चोपड़ा अगर 90 मीटर पार करते हैं तो यह न केवल उनके करियर की बड़ी छलांग होगी, बल्कि भारतीय एथलेटिक्स में एक नई कहानी लिखी जाएगी।
Tags:    

Similar News