Paris Olympics Day 13: नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल, पाकिस्तान के अरशद नदीम को मिला गोल्ड; तोड़ा 16 साल पुराना रिकॉर्ड
India at Paris Olympics 2024 Day 13 Highlights: पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने भारत को पहला सिल्वर मेडल दिलाया। उन्होंने जैवलिन थ्रो में 89.45 मीटर का थ्रो फेंककर सिल्वर मेडल हासिल किया, जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने सबसे लंबा 92.97 मी का थ्रो फेंककर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।
India at Paris Olympics 2024 Day 13 Live: पेरिस ओलंपिक के 13वें दिन भारत ने सिल्वर मेडल जीत लिया। नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे प्रयास में 89. 45 मी का थ्रो फेंका, जिससे उन्हें सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ। नीरज के प्रयास से भारत को पेरिस ओलंपिक में अपना पहला सिल्वर मेडल मिला। नीरज को पहले और तीसरे राउंड में फाउल मिला।
वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे लंबा थ्रो फेंका। उन्होंने 92.97 मीटर का भाला फेंका, जिससे उन्हें गोल्ड मेडल मिला है, जबकि ग्रेनेडा के एंडरसनन पीटर को कांस्य पदक मिला। उन्होंने 88.54 मीटर दूर भाला फेंका।
इससे पहले नीरज चोपड़ा ने क्वालिफिकेशन राउंड में 89.34 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल में जगह बनाई थी। वह पहले नंबर पर रहे थे। इससे पहले कुश्ती के 57 किलो वर्ग के सेमीफाइनल में भारत के अमन सहरावत हार गए। उन्हें जापान के री हिगुची ने 10-0 से शिकस्त दी। विरोधी पहलवान ने आते के साथ अमन पर अटैक कर दिया। अमन की हार से भारत की गोल्ड जीतने की उम्मीदें टूट गईं, लेकिन वह ब्रॉन्ज मेडल अभी भी जीत सकते हैं। ब्रॉन्ज मेडल के लिए कल शुक्रवार को उनका मुकाबला प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज से होगा। डेरियन क्रूज, री हिगुची से 12-2 से हार गए थे।
अब कांस्य पदक के लिए लड़ेंगे अमन
अमन सहरावत को सेमीफाइनल में हार मिली। वह गोल्ड तो नहीं जीत पाएं, लेकिन शुक्रवार रात वह कांस्य पदक के लिए लड़ेंगे।
इससे पहले हॉकी में भारत ने स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया। ये भारत का हॉकी में लगातार दूसरा ब्रॉन्ज मेडल है। टोक्यो ओलंपिक में भी भारत ने कांस्य पदक जीता था। भारत की जीत में कप्तान हरमनप्रीत सिंह का अहम रोल रहा। दोनों गोल उनकी स्टिक से ही आए। पेरिस ओलंपिक में हरमनप्रीत सिंह ने 10 गोल किए। उनके अलावा गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने भी स्पेन के खिलाफ मैच में कमाल की गोलकीपिंग और उन्होंने आखिरी मिनट में 2 पेनल्टी कॉर्नर बचाए।
ये उनका आखिरी ओलंपिक है। श्रीजेश ने कुछ दिन पहले ही संन्यास का ऐलान किया था। भारत ने इससे पहले, 1968 और 1972 में लगातार दोओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। भारत ने ओलंपिक में हॉकी स्पर्धा में अपना 13वां पदक जीता है। इससे पहले, भारत को सेमीफाइनल में जर्मनी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने हॉकी में अबतक 8 गोल्ड, 1 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।
G̶o̶a̶l̶ K̶e̶e̶p̶e̶r̶ Hope Keeper 🙏
— JioCinema (@JioCinema) August 8, 2024
Keep watching the Olympics LIVE on #Sports18 & stream for FREE on #JioCinema 👈#Sreejesh #OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #Olympics #JioCinemaSports #Hockey #Cheer4Bharat pic.twitter.com/LDElgx2dMJ
ब्रॉन्ज मेडल जीत श्रीजेश को डेडिकेट
पूर्व कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा कि ब्रॉन्ज मेडल जीत को गोलकीपर पीआर श्रीजेश को डेडिकेट करते हैं। हम फाइनल जीतना चाहते थे, लेकिन वो नहीं हो पाया। हम खाली हाथ घर नहीं जाना चाहते थे और हमने देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
भारत के लिए रेसलिंग से अच्छी खबर आई है। मेंस 57 किलो भार वर्ग में अमन सेहरावत सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में अल्बानिया के ज़ेलिमखान अबकारोव को एकतरफा मुकाबले में 12-0 से हराया। अब अमन मेडल से एक जीत दूर हैं। सेमीफाइनल में उनकी टक्कर टॉप सीड रे हिगुची से होगी। अगर अमन सहरावत सेमीफाइनल में जीत हासिल कर लेते हैं तो उनका कम से कम सिल्वर मेडल पक्का हो जाएगा और वहां भी वो अगर जीते तो गोल्ड मेडल उनके नाम होगा। अमन सेहरावत का सेमीफाइनल मुकाबला आज रात 9.45 बजे से खेला जाएगा।
इससे पहले, अमन ने प्री क्वार्टर फाइनल में व्लादिमीर इगोरोव को 10-0 से हराया था। अमन की जीत की खास बात ये रही कि अपने पहले बाउट की तरह उन्होंने क्वार्टर फाइनल भी टेक्वनिकल सुपीरियरिटी से जीता। दूसरी ओर, महिला रेसलिंग के 57 किलो भार वर्ग में उन्हें अमेरिकी पहलवान ने 7-2 से शिकस्त दी।
𝐓𝐡𝐢𝐬 𝐁𝐫𝐨𝐧𝐳𝐞 𝐌𝐞𝐝𝐚𝐥 𝐢𝐬 𝐟𝐨𝐫 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚!
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 8, 2024
Consecutive bronze medals for team India, we defeat Spain in the Bronze Medal match.
Full-Time:
India 🇮🇳 2️⃣ - 1️⃣ 🇪🇸 Spain#Hockey #HockeyIndia #IndiaKaGame #WinItForSreejesh #Paris2024 #INDvsESP@CMO_Odisha… pic.twitter.com/WlpzrZu4jh
भारत को एथलेटिक्स में एक गोल्ड मेडल मिल सकता है। गोल्डन ब्यॉय नीरज चोपड़ा पर सबकी नजर है। नीरज आज जैवलिन थ्रो के फाइनल में उतरेंगे और उनके पास लगातार दूसरे ओलंपिक में गोल्ड जीतने का मौका है। वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय होंगे। नीरज ने क्वालिफिकेशन में पहला थ्रो ही 89.34 मीटर का किया था और सीधे फाइनल का टिकट कटाया था। ये क्वालिफिकेशन का बेस्ट थ्रो भी था। नीरज का फाइनल भारतीय समय के मुताबिक रात 11:50 बजे से होगा। इस इवेंट में पाकिस्तान के अरशद नदीम, एंडरसन पीटर्स और जूनियन वेबर भी पदक के दावेदार हैं।