WTC final: ऑस्ट्रेलिया vs दक्षिण अफ्रीका फाइनल अगर ड्रॉ हुआ या बारिश में धुला तो कौन होगा विजेता? जानें पूरा समीकरण

wtc final 2025: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। अगर ये मुकाबला बारिश में धुला या ड्रॉ हो गया तो फिर कौन सी टीम विजेता बनेगी। जानिए पूरा समीकरण।

Updated On 2025-06-10 13:10:00 IST

south africa vs australia, wtc final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल अगर ड्रॉ या बारिश में धुला तो कौन विजेता होगा। 

WTC final 2025: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर एक बार फिर क्रिकेट का सबसे बड़ा टेस्ट मुकाबला होने जा रहा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल 11 जून से शुरू होगा, जिसमें आमने-सामने होंगी पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलियाई टीम और टेम्बा बावुमा की साउथ अफ्रीकी ब्रिगेड।

जहां ऑस्ट्रेलिया 2023 में खिताब जीत चुकी है और अब लगातार दूसरी बार WTC का विजेता बनना चाहती है, वहीं साउथ अफ्रीका लगभग तीन दशकों से किसी भी आईसीसी खिताब की तलाश में है। इस बार बावुमा की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है।

WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका ने इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में दमदार खेल दिखाया है। उन्होंने पाकिस्तान को 2-0 से हराया, जो इस सत्र की उनकी लगातार सातवीं टेस्ट जीत थी। इसके अलावा, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने मजबूती दिखाई और अंकतालिका में टॉप स्थान पाया।

अगर टेस्ट ड्रॉ, टाई या रद्द होता है तो क्या होगा?

इनमें से किसी भी स्थिति में, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को WTC ट्रॉफी शेयर करनी होगी। हालांकि, ड्रॉ की संभावना को कम करने के लिए, मैच में एक रिजर्व डे रखा गया।

रिजर्व डे का कैसे इस्तेमाल होगा?

WTC Final 11 से 15 जून तक खेला जाएगा। 16 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है। इसका इस्तेमाल तभी किया जाएगा, जब 5 दिन में खराब मौसम या बारिश के कारण समय बर्बाद हो गया हो और उन पांच दिन में भी इसकी भरपाई होना मुमकिन न हो, 5वें दिन के अंत तक समय बर्बाद होने की वजह से कोई नतीजा नहीं निकला हो।

2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी ऐसा ही हुआ था, जब साउथैम्प्टन में पहले दिन का खेल धुल गया था और रिजर्व डे का उपयोग खोए हुए समय को कवर करने के लिए किया गया था। अन्य दिनों में भी खराब रोशनी और बारिश के कारण भी रुकावट आई थी।

WTC Final 2025: Weather forecast

मैच के दिनों में लंदन में अधिकतर समय बादल छाए रहने की उम्मीद है। हालांकि, टेस्ट मैच के दूसरे दिन बारिश होने की 25 फीसदी संभावना है। अगर पांच दिन के खेल में समय बर्बाद होता भी है तो उसके लिए एक दिन रिजर्व डे के लिए है। ऐसे में इस मैच का नतीजा निकलने की पूरी उम्मीद है। 

Tags:    

Similar News