Tim David Six: टिम डेविड ने गदे की तरह घुमाया बल्ला, सबसे लंबा छक्का उड़ाया; दूरी जानकर आंखें फटी रह जाएंगी
Tim David Six:टिम डेविड ने भारत के खिलाफ होबार्ट टी20 में दमदार बल्लेबाजी की। उन्होंने महज 23 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। इस पारी के दौरान डेविड टी20 इंटरनेशनल का सबसे लंबा छक्का उड़ाया।
टिम डेविड ने 129 मीटर लंबा छक्का मारा है।
Tim David Six: ऑस्ट्रेलिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज टिम डेविड ने रविवार रात होबार्ट में भारत के खिलाफ तीसरे टी20 में ऐसा धमाका किया कि पूरा स्टेडियम सन्न रह गया। डेविड ने बेलरीव ओवल स्टेडियम की छत पार करते हुए 129 मीटर लंबा छक्का जड़ा, जो टी20 इंटरनेशनल का सबसे लंबा छक्का बन गया।
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 7वें ओवर में अक्षऱ पटेल गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने टिम को एक फुल लेंथ गेंद फएंकी, जिसपर उन्होंने जोरदार प्रहार किया। गेंद सीधा होबार्ट स्टेडियम की छत पर गई और इस सिक्स की दूरी 129 मीटर मापी गई। डेविड ने अक्षर पटेल के ओवर में दो छक्के लगाए थे।
डेविड ने 129 मीटर का छक्का मारा
यह 129 मीटर का छक्का अब टी20 इंटरनेशनल इतिहास में सबसे लंबा दर्ज हुआ है। इससे पहले पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने 2013 में वनडे में 153 मीटर का छक्का जड़ा था, जबकि ब्रेट ली का 143 मीटर का छक्का टेस्ट इतिहास में यादगार रहा है। वहीं, क्रिस लिन का 121 मीटर का बिग बैश छक्का भी चर्चित रहा था।
फॉक्स क्रिकेट के कमेंटेटर मार्क हावर्ड ने कहा, 'यह तो लगभग हमारी कमेंट्री बॉक्स में आ रही थी! सीधे मैदान के पार, ये तो डेरवेंट नदी में जाने वाला था!। मार्क वॉ ने जोड़ा, 'अक्षर पटेल के लिए ये बहुत मुश्किल था। गेंद छत के ऊपर से गई, वो वाकई बहुत बड़ा हिट था।'
डेविड ने 5 छ्क्के उड़ाए
पहला मैच कैनबरा में बारिश से धुल गया था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे मैच में चार विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। तीसरे मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों पर डेविड का बल्ला आग उगलने लगा।
डेविड की ताबड़तोड़ पारी
ट्रेविस हेड और जोश इंग्लिस के जल्दी आउट होने के बाद क्रीज पर आए टिम डेविड ने आते ही खेल का रुख पलट दिया। उन्होंने महज 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और अक्षर पटेल की गेंद पर वो छक्का जड़ा जिसने सभी को हैरान कर दिया। गेंद सीधी ऊपर जाकर डेविड बून स्टैंड के ऊपर लगे निंजा स्टेडियम साइनबोर्ड से टकराई।
डेविड ने आउट होने से पहले 38 गेंद में 74 रन की पारी खेली। उन्होंने 5 छक्के और 8 चौके मारे। उनके अलावा मार्कस स्टॉयनिस ने भी 39 गेंद में 64 रन जोड़े और भारत को 187 रन का टारगेट दिया।